वाराणसी-लखनऊ से अमेठी तक, देखें UP की वीआईपी सीटों पर कब और किस चरण में लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो चुका है. इसमे उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. आइए जानते हैं सूबे की वीआईपी सीटों पर किस चरण और मतदान की तारीख क्या होगी.
नरेंद्र मोदी
वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना उम्मीदवार बनाया है. सातवें चरण में वाराणसी सीट पर 1 जून को मतदान होगा.
शिवपाल यादव
समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव को बदायूं सीट से प्रत्याशी बनाया है. यहां तीसरे फेज में 7 मई को वोटिंग होगी.
दिनेश लाल यादव निरहुआ
आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ को उम्मीदवार बनाया है. यहां छठवें चरण में 25 मई को मतदान होगा.
डिंपल यादव
अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुर से मौजूदा सांसद डिंपल यादव को सपा ने मैनपुरी से ही उम्मीदवार बनाया है. मैनपुरी में भी तीसरे चरण में 7 मई को वोट डाले जाएंगे.
राजनाथ सिंह
लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह फिर से प्रत्याशी बनाया है. लखनऊ में 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग होगी.
स्मृति ईरानी
अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी ने सिटिंग एमपी स्मृति ईरानी को प्रत्याशी बनाया है. यहां पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी.
हेमा मालिनी
मथुरा से मौजूदा सांसद हेमा मालिनी बीजेपी के टिकट पर फिर मैदान में होंगी. मथुरा में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
साध्वी निरंजन ज्योति
फतेहपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने साध्वी निरंजन ज्योति को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां 20 मई को पांचवें फेज में वोटिंग होगी.
पंकज चौधरी
महराजगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने पंकज चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी.
अजय मिश्रा टेनी
खीरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने अजय मिश्रा टेनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा.
रवि किशन
भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर से सांसद रविकिशन को एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. गोरखपुर में सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी.
जगदंबिका पाल
डुमरियागंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने जगदंबिका पाल को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां छठवें चरण में 25 मई को वोट डाले जाएंगे.
सुब्रत पाठक
कन्नौज लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सुब्रत पाठक को प्रत्याशी घोषित किया है. यहां चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा.
राजवीर सिंह
एटा लोकसभा सीट से बीजेपी ने राजवीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी.