MBBS डॉक्टर असली है या फर्जी, एक क्लिक से पता चलेगा पूरा मेडिकल रिकॉर्ड

एमबीबीएस डॉक्‍टर के नाम पर पैसों के लिए इलाज करने वाले डॉक्‍टरों की पोल खुलने वाली है. अब आपके शहर के बड़े-बड़े डॉक्‍टरों की पूरी कुंडली आप मिनटों में चेक कर सकेंगे.

अमितेश पांडेय Sat, 24 Aug 2024-4:06 pm,
1/9

झोलाछाप की दुकान बंद होगी

दरअसल, लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि एमबीबीएस डॉक्‍टर के नाम पर झोलाछाप डॉक्‍टर मोटी कमाई कर रहे हैं. साथ ही सेहत से भी खिलवाड़ कर रहे हैं. 

2/9

नए पोर्टल की शुरुआत

मोदी सरकार ने एमबीबीएस डॉक्‍टरों के रजिस्‍ट्रेशन के लिए नेशनल मेडिकल रजिस्टर (NMR) पोर्टल की शुरुआत कर दी है. NMC और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने मिलकर यह पोर्टल तैयार किया है. 

3/9

पूरा मेडिकल रिकॉर्ड सामने आ जाएगा

बताया गया कि इस पोर्टल पर देशभर के ऐलोपैथिक एमबीबीएस पंजीकृत चिकित्‍सकों का पूरा मेडिकल रिकॉर्ड एक क्लिक में मिल जाएगा. 

4/9

स्‍वास्‍थ्‍य सेवा में सुधार होगा

बताया गया कि एनएमआर डिजिटल हेल्‍थकेयर इकोसिस्‍टम को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा. इससे स्‍वास्‍थ्‍य सेवा और मजबूत होगी. 

5/9

अपग्रेड किया जाएगा

पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया में निरंतर सुधार के साथ राष्ट्रीय चिकित्सा रजिस्टर को अपग्रेड किया जाएगा. 

6/9

डॉक्‍टरों की संख्‍या पता नहीं

अभी तक देश में कुल डॉक्‍टरों की संख्‍या, देश छोड़ने वाले, प्रैक्टिस करने का लाइसेंस खोने वालों या जान गंवाने वाले डॉक्‍टरों की संख्‍या स्‍पष्‍ट नहीं थी. 

7/9

NMR से क्या होगा फायदा

नए पोर्टल से देशभर के एमबीबीएस डॉक्‍टरों का पूरा ब्‍योरा सामने आ जाएगा. एनएमआर के लॉन्च होने से 13 लाख से अधिक डॉक्टरों के डेटा का प्रावधान सुनिश्चित होगा. 

8/9

यूनिक आईडी मिलेगा

नए पोर्टल से देश के सभी डॉक्टरों को यूनिक आईडी मिलेगा. वन नेशन वन रजिस्ट्रेशन की तर्ज पर नेशनल मेडिकल रजिस्टर (NMR) को लागू किया गया है. 

9/9

गड़बड़ी की संभावना खत्‍म होगी

इससे एमबीबीएस पास करते ही डॉक्टर का एनएमआर पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और इससे अलग-अलग राज्यों में रजिस्ट्रेशन से लेकर किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना खत्म हो सकेगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link