Best Nail art: 5 बेहतरीन नेल आर्ट, बिना खर्च के घर पर ही नाखूनों को बनाएं खूबसूरत

Nails Art Tips: खूबसूरत नाखून महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाता है. आइए जाने घर पर ही कैसे नेल आर्ट कर नाखूनों को सुंदर बना सकते हैं. (Nail Art Designs)

1/10

ईयरबड्स के इस्तेमाल

ईयरबड्स के इस्तेमाल से नेल आर्ट बनाया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले आप अपने नाखूनों पर नेल पेंट लगा लें.   

2/10

दूसरे रंग का नेल पेंट

ईयरबड्स का इस्तेमाल करते दूसरे रंग का नेल पेंट ले और नाखूनों पर डॉट्स के निशान लगाते हुए फूलों की डिजाइन बनाएं. ज़िग जैग लाइन भी बना सकते हैं. इससे नेल्स सुन्दर लगेंगे.   

3/10

नेल आर्ट

टूथपिक की मदद से खूबसूरत नेल आर्ट बना सकते हैं. आधे नाखूनों में नेल पेंट लगा लें. इसके बाद टूथपिक के पिछले भाग से दूसरे कलर की नेल पेंट से दो डॉट बनाना है. 

4/10

टूथपिक के अगले हिस्से से

इसके बाद टूथपिक के अगले हिस्से से डॉट के नीचे कुछ कर्व डिजाइन बनाए. स्माइलिंग फेस बना सकते हैं. ये नेल आर्ट भी नाखूनों को खूबसूरत लुक देंगे. 

5/10

जिग-जैग हेयर पिन

जिग-जैग हेयर पिन ट्राइ करते हुए डिजाइन बना सकते हैं. मनपसंद नेल पेंट से नेल्स को कलर कर ले. (नेल आर्ट फोटो डिज़ाइन)  

6/10

नाखूनों पर दूसरे पैटर्न

जिग-जैग वाली हेयर पिन दूसरे कलर की नेल पेंट नाखूनों पर दूसरे पैटर्न से अप्लाई करें. ये नेल आर्ट खूबसूरत लगेंगे और प्रोफेशनल भी दिखेगी.   

7/10

नेल पेंट को पहले अप्लाई करें.

पेन रिफिल से नेल आर्ट बान सकती हैं इसके लिए नेल्स पर ब्लैक या किसी और कलर की नेल पेंट को पहले अप्लाई करें.   

8/10

पेन की रिफिल

इसके बाद रेड, व्हाइट या फिर ऐसे ही कॉम्बीनेशन कलर वाली नेल पेंट पेन की रिफिल के एंड्स पर लगाकर मनपसंद नेल्स आर्ट बना लें.   

9/10

पेंट अप्लाई करना होगा

ब्यूटी ब्लेंडर से भी नेल आर्ट बना सकते हैं तो इसके लिए पहले नेल्स पर आपको पेंट अप्लाई करना होगा.   

10/10

पॉइंट्स

फिर नेल पेंट का कोई और कलर ब्लेंडर की टिप से नाखूनों पर टैप कर देना है. पॉइंट्स भी बना सकते हैं. अलग-अलग कलर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link