Happy New Year 2024: नए साल पर ये सामान भूल कर भी न दें किसी को गिफ्ट, घटेगी लक्ष्मी बढ़ेगी दुश्मनी
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार नए साल पर अपने प्रियजन को कभी भी ये चीजें गिफ्ट नहीं देनी चाहिए
Astro Tips
आपसी प्यार को बढ़ाने के लिए हम किसी को गिफ्ट देते हैं, लेकिन क्या आप जानतें हैं कि ज्योतिष के नियमों का पालन करते हुए किन चीजों को गिफ्ट में नहीं देना चाहिए.
जूते चप्पल
जूते चप्पल दरिद्रता का प्रतीक माने जाते हैं. ये चीज किसी को गिफ्ट नहीं देनी चाहिए ना ही किसी से लेनी
चाकू- कैंची
किसी को गिफ्ट देते समय ध्यान रखें कि उसमें कोई भी नुकीली चीज ना हो. इससे रिश्तों में धोखा मिलता है.
तवा
लोहे का तवा शनि का प्रतीक होता है. लोहा देने या लेने से कुंडली का शनि कमजोर होकर शारीरिक आर्थिक कष्ट देता है.
पर्स
लेदर का सामान गिफ्ट करने से रिश्तों में दूरियां लाता है.
घड़ी
घड़ी गिफ्ट देने से आपका अच्छा समय भी चला जाता है.
रूमाल
रूमाल देने से नकारत्मकता बढ़ती है और रिश्तों में गलतफहमी बढ़ती है.
मनी प्लांट
किसी से कभी मनी प्लांट नहीं मांगना चाहिए और ना किसी को तोहफे में देना चाहिए. इससे आर्थिक तंगी आती है.
खुशुबू
परफ्यूम या लोबान तोहफे में देने से घर की सकारत्मकता चली जाती है.
मूर्ति
भगवान की प्रतिमा भूल से भी तोहफे में नहीं देनी चाहिए. हो सकता सामने वाला उसको महत्त्व ना दे तो आप पाप के भागी बनेंगे.
डिस्क्लेमर
दी गई जानकारी दूसरे विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.