CM योगी दिवाली पर राष्ट्रपति, PM मोदी सहित चुनिंदा लोगों को भेजेंगे ये खास गिफ्ट हैंपर, देखें तस्वीरें

उत्तर प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना को देश-विदेश में स्थापित करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर इसके ब्रैंडिंग को नया रूप देने की तैयारी की है. इस दीपावली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से देश के कुछ खास लोगों को ओडीओपी से सजा गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा.

1/11

दिवाली के लिए विशेष रूप से तैयार हो रहे ओडीओपी गिफ्ट बास्केट में गोरखपुर के अनूठे, मिट्टी से बने टेराकोटा शिल्प की गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां व दीये हैं. 

2/11

इस गिफ्ट हैंपर में पकवान बनाने के लिए गौतमबुद्ध की धरा सिद्धार्थनगर का कालानमक चावल है. जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. 

3/11

इस गिफ्ट हैंपर में वाराणसी की सिल्क का स्टोल और लखनऊ के चिकन का कुर्ता भी रखा गया है. 

4/11

मिठाई के रूप में मुजफ्फरनगर का गुड़ और औषधीय फल के रूप में प्रतापगढ़ के आंवले के उत्पाद हैं.

5/11

बास्केट में भीनी खुशबू में सराबोर करने को कन्नौज का इत्र भी है.

6/11

पकवान परोसने के लिए मुरादाबाद का ब्रास बाउल है. 

7/11

आगरा के मार्बल का टी कोस्टर भी इस बास्केट की खूबसूरती बढ़ा रहा है.

8/11

प्रयागराज के बास्केट में ही ये गिफ्ट हैंपर दिया जा रहा है.

9/11

चंदौली के जरी जरदोजी की डिजाइन को भी इसमें शामिल किया गया है. 

10/11

घर की साज सज्जा को चार चांद लगाने की सहारनपुर के लकड़ी का पेन स्टैंड भी रखा गया है. 

11/11

दस्तरख्वान सजाने को आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी का फूलदान भी शामिल है. कुल मिलाकर यह त्योहारी उपहार यूपी की विशेषता को बताने के लिए कंप्लीट पैकेज है. इस ओडीओपी गिफ्ट बास्केट की पैकेजिंग मल्टीनेशनल कंपनियों की त्योहारी तैयारी को भी मात देने वाली है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link