Oscars 2023 : `कान` के बाद `ऑस्कर 2023` में भारत का मान बढ़ाएंगी दीपिका
Deepika Padukone: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 12 मार्च को लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स (95th Academy Awards) में प्रेजेंटर की भूमिका निभाएंगी. कान्स 2022 में जूरी के किरदार में पहुंच भारत का सिर ऊंचा करने वाली दीपिका अब ऑस्कर 2023 के प्रेसेंटर्स में से एक बन गई हैं.
इंस्टा पर पोस्ट साझा दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें एमिली ब्लंट, सैमुअल एल जैक्सन, ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, जेनेल मोने, जो सलदाना, जेनिफर कोनेली, रिज अहमद और मेलिसा मैक्कार्थी जैसे तमाम कलाकार शामिल हैं.
यह तीसरा मौका यह तीसरा मौका होगा जब कोई भारतीय ऑस्कर अवॉर्ड्स प्रेजेंट करेगा. इससे पहले 2016 में प्रियंका चोपड़ा और 1980 में पूर्व मिस इंडिया पर्सिस खंबाटा ऑस्कर अवॉर्ड्स में प्रेजेंटर के रूप में शामिल हो चुकी हैं.
यह है कार्यक्रम ऑस्कर अवॉर्ड्स अमेरिका में 12 मार्च की रात दिए जाएंगे. भारतीय समयानुसार 13 मार्च की सुबह 5.30 बजे अवॉर्ड सेरेमनी शुरू होगी.
गौरव की बात भारत की ओर से यूं दीपिका का ऑस्कर 2023 में पहुंचना जहां देश के लिए गौरव की बात है, वहीं इसके साथ ही इस बार कई भारतीय फिल्में अवॉर्ड की रेस में शामिल हैं.