अबकी बार 400 पार, पीएम मोदी और सीएम योगी ने चुनाव प्रचार में कैसे लगा दी डबल सेंचुरी

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए सभी नेता कड़ी मेहनत कर रहे है. सभी नेता ढाई महीने से चुनाव अभियान में रोड शो और रैली कर रहे है. दिल्ली, पंजाब, हिमांचल, उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर, बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसी कई जगह पर रोड शो हो रहे है. अब देखना यह है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में किसकी जीत होगी. पीएम मोदी और सीएम योगी ने मिल कर ढाई महिने के चुनाव प्रचार में 400 से ज्यादा रैलियां की है.

राहुल मिश्रा May 31, 2024, 17:26 PM IST
1/12

लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए सभी नेता कड़ी मेहनत कर रहे है. ढाई महीने के चल रहे इस लंबे चुनाव अभियान में कई रोड शो हुए कई रैलियां निकली. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की तरह धुआंधार प्रचार किया. 

 

2/12

कितनी रैली रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 206 रैली रोड शो 27 राज्यों में चुनाव प्रचार किया. गृहमंत्री अमित शाह ने 188 रैली रोड शो  26 राज्यों में चुनाव प्रचार किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 200 से ज्यादा रैली और रोड शो कर 15 राज्यों में चुनाव प्रचार किया.

3/12

प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी में कुल 32 जनसभा के जरिए 58 लोकसभा प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. वहीं वाराणसी के साथ-साथ कुल आन्य पांच शहरों में रोड शो भी किया

4/12

मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी ने देशभर में कुल 205 जनसभाएं और रोड शो किए, इसमें सिर्फ यूपी में 159 सभाएं की. उन्होंने कुल 16 राज्यों में 46 जनसभाएं कीं. 

 

5/12

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो

इन राज्यों में दिल्ली, पंजाब, हिमांचल, उड़ीसा, जम्मू-कश्मीर, बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, मप्र, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और चंडीगढ़ शामिल हैं

 

6/12

पीएम के साथ सीएम की जनसभा

सहारनपुर, पीलीभीत, मेरठ, अमरोहा, अलीगढ़, आगरा, इटावा, बाराबंकी, मोहनलाल गंज, बस्ती, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, गाज़ीपुर, लालगंज, मीरजापुर, रॉबर्ट्सगंज. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी के साथ ग़ाज़ियाबाद, बरेली, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी में रोड शो किया.

7/12

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने 107 रैलियां और 7 रोड शो किए है. वहीं प्रियंका गांधी ने 140 से ज्यादा रैलियां और रोड शो किए. वहीं राहुल गांधी ने अखिलेश यादव के साथ मिल कर कई जगह रोड शो किए हैे. इस बार के चुनाव के लिए राहुल गांधी ने अपनी कमर कस ली हैं. 

8/12

अखिलेश यादव

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने 72 रैली की और 4 रोड शो किए. इसके अलावा मैनपुरी, कन्नौज, लखनऊ में रोडशो भी किया. उन्होंने राहुल गांधी के साथ मिल कर कई रोड शो किए है. 

9/12

ब्रजेश पाठक

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 137 सभाएं, रोड शो और बैठक करके नया रिकॉर्ड बनाया. ब्रजेश पाठक ने इस चुनाव करीब 50 हजार किमी ट्रैवल किया.

10/12

अमित शाह

अमित शाह ने कुल 188 रैलियां, रोड शो किए. पार्टी के चुनावी कार्यक्रम भी इसमें जोड़ लिए जाएं तो संख्या 221 है. शाह ने पूरे चुनाव में हवाई मार्ग और सड़क मार्ग से 1,10,000 किमी कवर किया. 

 

11/12

जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 87 रैलियां की. नड्डा ने 2 अप्रैल से 30 मई तक 23 राज्यों और चार केंद्र शासित राज्यों का दौरा किया. 125 लोकसभा सीटों पर प्रचार किया है और 134 चुनाव सभा व रोड शो किए. उन्होंने कुल 85,957 किमी की यात्रा की. 

12/12

प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रियंका गांधी वाड्रा ने 108 से ज्यादा रैलियां और रोड शो किए. 100 मीडिया बाइटस और इंटरव्यू दिए. साथ ही 5 फुल प्रिंट इंटरव्यू दिए. वहीं खड़गे ने 100 से ज़्यादा रैलियां, 20 से ज़्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस और 50 से ज़्यादा इंटरव्यू दिए. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link