पीएम मोदी बनारस को देंगे बड़ा तोहफा, एयरपोर्ट टर्मिनल पर दिखेगी काशी की झलक

पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को एक और सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्‍यास करेंगे. 897 करोड़ की लागत से नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण होगा.

अमितेश पांडेय Sep 26, 2024, 18:20 PM IST
1/11

पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

नए टर्मिनल के निर्माण से वाराणसी हवाई यात्रा को और अधिक सुगम और सुविधाजनक बनाया जाएगा. इससे क्षेत्र का विकास और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

2/11

तीन फ्लोर की बिल्डिंग

नए टर्मिनल के लिए टेंडर जारी किया जा चुका है. टेंडर पाने वाली कंपनी पिछले एक माह से बाबतपुर में कैंप कर निर्माण की तैयारी शुरू कर रही है. 

3/11

तीन फ्लोर में क्‍या-क्‍या?

बताया गया कि नए टर्मिनल का निर्माण करीब 897 करोड़ रुपये होना है. इस रकम से तीन फ्लोर की बिल्डिंग बनाई जाएगी. ग्राउंड फ्लोर पर आगमन, प्रथम तल से यात्री प्रस्थान और दूसरे तल पर कार्यालय होगा. 

4/11

नए टर्मिनल में क्‍या खास?

नए टर्मिनल का निर्माण करीब 75,000 वर्गमीटर में होगा. इसमें आठ एयरोब्रिज, 72 चेक इन काउंटर्स, 14 सिक्योरिटी काउंटर होंगे. साथ ही अन्य अंतरराष्‍ट्रीय सुविधाओं का निर्माण होगा. 

5/11

काशी विश्‍वनाथ मंदिर और बीएचयू की झलक

बताया गया कि नए टर्मिनल का मुख्य भवन काशी विश्वनाथ धाम और बीएचयू के सिंह द्वार की तरह बनाया जाएगा. ताकि इसमें काशी की झलक दिखाई दे. 

6/11

अलकनंदा क्रूज की तरह निर्माण

वहीं, चेक-इन काउंटर को गंगा में संचालित अलकनंदा क्रूज की तर्ज पर बनाया जाएगा. इसके अंदर काशी की संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियां बनाई जाएंगी. 

7/11

एयरपोर्ट का विस्‍तार

नए टर्मिनल के बनने से एक समय में 5000 यात्री का आवागमन हो सकेगा. फ‍िलहाल, योगी सरकार एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण कर रही है. 

 

8/11

योगी सरकार ने जारी की पहली किस्‍त

इतना ही नहीं भूमि अधिग्रहण के लिए यूपी की योगी सरकार ने करीब 550 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी है. ताकि जल्‍द अधिग्रहण हो सके. 

9/11

जमीन अधिग्रहण में कितना खर्च?

भूमि अधिग्रहण में कुल 1050 करोड़ का खर्च आएगा. पहली किस्‍त जारी होने के बाद सरकार की ओर से अगले चरण की रकम जारी की जाएगी. 

 

10/11

बोइंग विमान उतर सकेगा

नए टर्मिनल बनने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर बोइंग विमान आसानी से उतर सकेगा. मौसम खराब होने की स्थिति में विमान को डायवर्ट या निरस्त नहीं करना पड़ेगा. 

11/11

वर्तमान में यात्रियों की क्षमता

बता दें कि वर्तमान वाराणसी एयरपोर्ट पर टर्मिनल की क्षमता 800 यात्रियों की ही है, जो 2010 में बनाया गया था. वाराणसी में लगातार श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link