Ram Mandir Pran Pratistha: पंचायतन शैली में बने अयोध्या राम मंदिर की खूबसूरत तस्वीरें, शंकराचार्य ने 2 हजार साल पहले की थी शुरुआत

Ram Mandir Pran Pratistha: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. चारो तरफ राम नाम की गूंज ही सुनाई दे रही है, आमंत्रण पत्र बट चुके है. आने वाली 22 जनवरी को रामलला आपने नवनिर्मित भवन में विराजने वाले है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Wed, 27 Dec 2023-9:05 pm,
1/9

राम मंदिर की नई तस्वीरें

 राम मंदिर की नई तस्वीरें बेहद आकर्षक और सुंदर है. राम मंदिर ट्रस्ट ने तस्वीरें साझा करते हुए जानकारी दी है कि मंदिर प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज है. अतिथियों के स्वागत के लिए पूरे इंतजाम कर लिए गए है. 

2/9

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

 राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या के भव्य राम मंदिर की नई तस्वीरें शेयर की हैं. राम जन्मभूमि का निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.

3/9

अयोध्या की सड़को को भी सजाया जा रहा है

 जिस प्रकार राम मंदिर भव्य और दिव्य नजर आ रहा है, ठीक उसी प्रकार अयोध्या की सड़को को भी सजाया जा रहा है. जैसे जैसे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय पास आ रहा है, वैसे वैसे राम मंदिर का काम भी तेजी से पूरा हो रहा है. 

4/9

प्रथम तल का कार्य पूरा

 राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा साझा की गई तस्वीरों में राम मंदिर के प्रथम तल का कार्य पूरा होता दिख रहा है.  इन तस्वीरों से पता चल रहा है कि राम मंदिर का कार्य बहुत ही तेजी से चल रहा है. 

 

5/9

शुभ मुहूर्त

 22 जनवरी राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त के रूप में मृगशिरा नक्षत्र को लिया गया है. मंदिर के पंडितों के मुताबिक, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मृगशिरा नक्षत्र का समय सबसे ज्यादा शुभ रहेगा. 

6/9

छह और मंदिर

 राम जन्मभूमि क्षेत्र में 2.7 एकड़ में राम मंदिर बन रहा है. ये तीन मंजिला होगा और इसकी ऊंचाई 162 फीट होगी. मंदिर परिसर में राम मंदिर के अलावा छह और मंदिर बनाए जा रहे हैं. मंदिर का मुख्य द्वार 'सिंह द्वार' के नाम से जाना जाएगा.

7/9

हर दिन लगभग हर दिन डेढ़ लाख लोग

 राम मंदिर ट्रस्ट के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के बाद खोला जाएगा तो लगभग हर दिन डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है. मंदिर परिसर में सूर्य देवता, भगवान विष्णु और पंचदेव मंदिर भी बन रहा है. 

8/9

राम मंदिर के आलावा बनेंगे ये मंदिर

 राम मंदिर के आलावा भी मंदिर प्रांगण में महर्षि अगस्त मंदिर, महर्षि विश्वामित्र मंदिर, शबरी मंदिर, जैसे कई मंदिर बन रहे है. ये सभी मंदिर राम मंदिर को और भी अधिक दिव्यता और भव्यता प्रदान करेंगे.

9/9

15 जनवरी से 24 जनवरी तक होगा अनुष्ठान

 राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज ने बताया कि 15 जनवरी से 24 जनवरी को अनुष्ठान होगा. इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link