मुफ्त आटा और डाटा, सपा के घोषणापत्र में 5000 की पेंशन समेत 10 बड़े वादे
लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसमें सपा ने पुरानी पेंशन बहाल करने और सेना से अग्निवीर योजना को खत्म करने के साथ केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा मुफ्त करने का वादा किया है.
जातिगत जनगणना
सपा ने अपने घोषणा पत्र में जातिगत जनगणना कराने का भी वादा किया है.
नाम
सपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र को ‘जनता का मांग पत्र, हमारा अधिकार’ नाम दिया है.
एमएसपी की गारंटी
सपा ने घोषणा पत्र में किसानों को एमएसपी की गारंटी देने का वादा किया है.
रोजगार
साथ ही युवाओं को रोजगार देने का भी वादा किया है. पेपर लीक से छुटकारा दिलाने का वादा किया है.
जीरो टॉलरेंस
इसके अलावा महिलाओं के लिए जीरो टॉलरेंस, 2029 तक भूख से मुक्ति का दावा किया है.
किसान ऋण माफ
भूमिहीन किसानों समेत सभी कृषि/किसान ऋण 2024 में माफ किए जाएंगे. किसानों की सिंचाई फ्री होगी.
भूमिहीन किसान
भूमिहीन/किरायेदार किसानों समेत सभी छोटे और सीमांत किसानों को प्रति महीने 5000 रुपये पेंशन.
गन्ना किसान
यूपी के गन्ना किसानों को समय पर भुगतान के लिए 10000 करोड़ रुपये के रोलिंग फंड की स्थापना.
मनरेगा का मजदूरी बढ़ा
मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपये की जाएगी. काम के दिन 150 किए जाएंगे.
डाटा मुफ्त
मुफ्त राशन में गेहूं की जगह आटा, राशनकार्ड धारकों को 500 रुपये का डाटा मुफ्त.
नौकरी में आरक्षण
पुलिस सहित सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा.