Sambhal Violence: संभल बवाल में 3 की मौत, तस्‍वीरों में देखें पथराव-फायरिंग और आगजनी से कैसे दहला पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश

संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में तीन की मौत हो गई है. एक की हालात गंभीर बनी हुई है. संभल पुलिस ने दो शव को जिला अस्‍पताल लेकर गई है. बवाल के बाद संभल में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. डीएम एसपी मोर्चा संभाले हैं. कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

अमितेश पांडेय Nov 24, 2024, 15:34 PM IST
1/10

दर्जनों गाड़‍ियां फूंकीं

जामा मस्जिद सर्वे रोकने आई भीड़ ने कई कार और बाइक को आग के हवाले कर दिया. कई वाहन जलकर खाक हो गए. डीआईजी भी मौके पर पहुंच गए हैं. 

2/10

हजारों की संख्‍या में पहुंचे लोग

बताया गया कि पुलिस और प्रशासनिक अफसर भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक गली से अचानक हजारों की संख्‍या में भीड़ आ गई. 

3/10

गोली लगने से एक की मौत

देखते ही देखते भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. भीड़ इतने पर भी नहीं रुकी. इस दौरान पुलिस पर फायरिंग भी कर दी गई. गोली लगने से एक अज्ञात की मौत हो गई. दो और की मौत भी हो गई है. 

4/10

सड़कों पर पड़े मिले पत्‍थर

बवाल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें एसपी कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई उपद्रवियों को समझा रहे हैं. बावजूद छतों से पत्‍थर फेंके जा रहे थे. सड़क पर हजारों पत्‍थर पड़े होने की तस्‍वीरें भी सामने आईं. 

5/10

योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पत्थरबाजी करने वालों पर कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी प्रशांत कुमार पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं. 

6/10

चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस फोर्स तैनात

बवाल में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे इलाके में चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पीएसी की तीन कंपनी भी तैनात है. 

7/10

सुबह ही सर्वे के लिए पहुंच गई थी टीम

हालांकि, बवाल के बीच जामा मस्जिद के अंदर सुबह 7:30 बजे से लगभग दो घंटे तक सर्वे चला. कोर्ट कमिश्नर रमेश राधव की अगुवाई में टीम ने मस्जिद के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया. 

8/10

कोर्ट को 29 नवंबर तक सौंपनी है रिपोर्ट

कोर्ट कमिश्‍नर सर्वे रिपोर्ट 29 नवंबर तक कोर्ट के समक्ष पेश करेंगे. हिंदू पक्ष की ओर से मस्जिद को मंदिर होने का दावा करने के बाद कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है. 

9/10

अचानक कहां से आ गए इतने लोग

वहीं, इतने पीछे बवाल के पीछे साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है. सवाल उठता है कि आखिर सुबह 6 बजे अचानक एक हजार लोग कहां से एकत्रित हो गए?. 

10/10

छतों पर पत्‍थर कैसे पहुंचे?

इतना ही नहीं सड़कों पर पड़े ईंट पत्‍थर देखकर पुलिस हैरान है कि आखिर छतों से फेंके गए पत्‍थर इतनी संख्‍या में कहां से आ गए. पहले से ही साजिश रची गई होगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link