क्यों शूटर्स की पहली पसंद जिगाना पिस्टल, कभी धोखा नहीं देती, दनादन 13 गोलियां... अतीक-मूसेवाला से लेकर बाबा सिद्दीकी मर्डर में इस्तेमाल

शूटरों की पहली पसंद जिगाना पिस्‍टल बनती जा रही है. प्रयागराज के बाहुबली माफ‍िया अतीक अहमद और अशरफ की हत्‍या के बाद बाबा सिद्दीकी की हत्‍या के लिए भी शूटरों ने जिगाना 9MM पिस्‍टल का इस्‍तेमाल किया है.

अमितेश पांडेय Sun, 13 Oct 2024-10:02 pm,
1/11

दहशत कायम रखने के लिए

दरअसल, जरायम की दुनिया में दहशत कायम करने के लिए शूटर जिगाना पिस्‍टल से वारदात को अंजाम देते हैं. ताकि भौकाल भी कायम रहे. 

2/11

इनकी हत्‍या में इस्‍तेमाल

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, उसके बाद माफिया अतीक अहमद और अब बाबा सिद्दीकी को इसी पिस्टल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. 

3/11

कितनी कीमत में मिलती है जिगाना

तुर्किये मेड जिगाना पिस्‍टल भारत में कम ही देखी जाती है. इसकी कीमत करीब पांच से आठ लाख रुपये है. वहीं, ब्‍लैक मार्केट में इसकी कीमत करीब 12 से 14 लाख रुपये है. 

4/11

लॉरेंस को पहली बार ऐसी मिली थी जिगाना पिस्‍टल

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, लॉरेंस बिश्‍नोई ने जितेंदर गोगी से दोस्‍ती की थी तो उसे दोस्‍ती की निशानी के तौर पर जिगाना पिस्‍टल दी थी. 

5/11

एक बार में 15 राउंड फायरिंग

जिगाना पिस्‍टल से एक ही बार में 15 से 17 राउंड फायरिंग की जा सकती है. ज्‍यादातर जिगाना पिस्‍टल सीमा पार से तस्‍करी कर भारत लाई जाती है. 

6/11

नेपाल-बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान से होती है तस्‍करी

यही वजह है कि बार्डर वाले राज्‍यों के हथियार तस्‍करों को जिगाना पिस्‍टल आसानी से मिल जाती है. नेपाल और बांग्‍लादेश के रास्‍ते ये भारत में आती है. 

7/11

शूटर को क्‍यों पसंद

लॉरेंस बिश्नोई और उसके शूटरों की पहली पसंद जिगाना और 9MM पिस्टल है. लॉरेंस गैंग के शूटर्स अक्‍सर इसी पिस्‍टल का इस्‍तेमाल करते हैं. 

8/11

भारत में बैन

9 एमएम भारत में प्रतिबंधित हथियार है. यह सिर्फ पुलिस और आर्मी के जवानों को ही दिया जाता है. आम आदमी इसका इस्‍तेमाल नहीं कर सकता. 

9/11

ये खासियत

इसकी खासियत है कि ट्रिगर से हाथ नहीं फिसलता और फायरिंग करने वाले को फायर करते हुए कोई रिस्क नहीं होता वह सुरक्षित रहता है. 

10/11

सबसे बड़ा हथियार तस्‍कर

भारत का बड़ा हथियार तस्कर सलीम पिस्टल है. सलीम पिस्टल फिलहाल दुबई में रह रहा है. भारत में गैंगस्टर को अत्याधुनिक और विदेशी हथियार की खेप सलीम पिस्टल ही मुहैया कराता है. 

11/11

दिल्‍ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार

करीब 5 साल पहले एक बार उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद वो विदेश ही रह गया. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link