यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पास करने को कितने अंक जरूरी, कितनी हाई होगी मेरिट और कितना जा सकता है कटऑफ?

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा इसी महीने पांच दिन आयोजित की जाएगी. पांच दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए 68 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार पेपर लीक से बचने के लिए स‍िर्फ सरकारी सहायता प्राप्‍त विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

अमितेश पांडेय Thu, 08 Aug 2024-1:03 pm,
1/11

कब होगी परीक्षा

बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्‍त को आयोजित की जाएगी. प्रत्‍येक दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. हर पाली में पांच लाख अभ्‍यर्थी परीक्षा देंगे. 

2/11

इस बार कड़ी निगरानी

इस बार पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर की छपाई से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक की कड़ी निगरानी हो रही है. यूपी एसटीएफ और उत्‍तर प्रदेश पुलिस हर उस पहलु पर नजर बनाए है, जहां से पेपर लीक की संभावना है. 

3/11

सामान्‍य छात्रों के लिए मेरिट

यूपी पुलिस परीक्षा की तैयारी कराने वाले जानकारों की मानें तो इस बार कांस्‍टेबल परीक्षा 2024 की अपेक्षित कटऑफ मेरिट जनरल के लिए 188 से 193 तक हो सकती है. 

4/11

ओबीसी अभ्‍यर्थियों के लिए

वहीं, ओबीसी अभ्‍यर्थियों की बात करें तो 174 से 179 तक इनकी मेरिट जा सकती है. इसके अलावा अनुसूचित जाति के अभ्‍यर्थियों की मेरिट 145 से 148 तक जा सकती है. 

5/11

अनुसूचित जनजाति के लिए

अनुसूचित जनजाति के लिए 113 से 118 नंबर तक मेरिट जा सकती है. हालांकि, यह सिर्फ विशेषज्ञों के अनुमान के आधार पर अनुमान लगाया गया है. 

6/11

पिछली बार कटऑफ

पिछली बार साल 2019 में यूपी पुलिस भर्ती के 49568 कांस्टेबल पदों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. पिछली बार जनरल कैटेगरी की कटऑफ 185.34 गई थी.

7/11

ओबीसी और एससी-एसटी

वहीं, अगर ओबीसी की बात करें तो कटऑफ 172.32 गई थी. एससी की 145.39 और एसटी वर्ग की 114.19 गई थी. 

8/11

कितने प्रश्‍नपत्र पूछे जाएंगे

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता है. साथ ही 0.5 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी होती है. सही सवाल के दो अंक मिलेंगे. 

 

9/11

पेपर लीक

बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा इससे पहले फरवरी महीने में आयोजित की गई थी. पेपर लीक होने के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अभ्‍यर्थियों ने दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग की थी. 

10/11

सीएम योगी का ऐलान

यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ की ओर से कहा गया था कि 6 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. अगस्‍त में परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया. 

11/11

50 लाख से ज्‍यादा अभ्‍यर्थी

60244 पदों पर भर्ती के लिए करीब 50 लाख से ज्‍यादा अभ्‍यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. योगी सरकार ने इसके लिए बसों में फ्री यात्रा की घोषणा की है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link