UPAGREES:किसानों की आमदनी बढ़ाने योगी सरकार और वर्ल्ड बैंक आए साथ
UPAGREES: इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के चयनित क्षेत्रों में बेहतर फसल उत्पादकता, जलवायु अनुकूल फसल उत्पादन और कृषि खाद्य प्रणालियों में परिवर्तन कर किसानों की आय में वृद्धि करना है.
योगी सरकार और विश्वबैंक आए साथ
यूपी में खेती किसानी को आगे बढ़ाने और जलवायु अनुकूल फसलों के पैदावार समेत कृषि के ढांचे को मजबूत करने योगी सरकार और विश्वबैंक साथ आए हैं.
प्रोजेक्ट को मंजूरी
विश्वबैंक और योगी सरकार कृषि के विकास के लिए UPAGREES प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है.
कब शुरू होगा
विश्वबैंक की ओर से दिसंबर तक प्रोजेक्ट पर अनुमोदन मिलने की उम्मीद की जा रही है. यानी दिसंबर बाद प्रोजेक्ट पर काम होना शुरू हो जाएगा.
कितनी है लागत
इस प्रोजेक्ट की लागत 3,903 करोड़ रुपये लगाई गई है.
6 साल का प्रोजेक्ट
छह साल के इस प्रोजेक्ट से कृषि और संबंधित क्षेत्र पुनर्जीवित होंगे, उत्पादकता बढ़ेगी और छोटे किसानों को लाभ होगा.
एक ट्रिलियन डॉलर का टारगेट
गौरतलब है कि यूपी ने 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का टारगेट रखा है. ऐसे में ये प्रोजेक्ट अहम है.
किसानों की आमदनी बढ़ेगी
आने वाले समय में यूपी में उन फसलों को उगाने पर अधिक जोर होगा जिससे कि किसानों की आमदनी बढ़े.
पूर्वांचल और बुंदेलखंड पर ध्यान
पूर्वांचल और बुंदेलखंड पर इस प्रोजेक्ट के तहत विशेष ध्यान दिया जाएगा.
किसान होंगे जागरूक
ये प्रोजेक्ट किसानों को रियल टाइम में जानकारी देगा, संसाधनों को अनुकूल करने, उत्पादन बढ़ाने में मदद करेगा. यही नहीं डिजिटल एग्रीकल्चर प्लेटफॉर्म भी बनाया जाएगा.
डिजिटल और फाइनेंशियल ईकोसिस्टम
प्रोजेक्ट के तहत जलवायु अनुकूल उत्पादन किया जाएगा. किसानों के लिए डिजिटल और फाइनेंशियल ईकोसिस्टम बनाया जाएगा.