प्रयागराज में प्रतियोगी छात्र क्यों कर रहे प्रदर्शन?, पुलिस से नोकझोंक से लेकर लाठीचार्ज तक, तस्वीरों में देखें कब क्या हुआ
पीसीएस 2024 और आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन कराने के फैसले के विरोध में प्रतियोगी छात्रों का विरोध तेज हो गया है.
प्रयागराज में क्यों प्रदर्शन कर रहे छात्र
आयोग के इस फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्र आज 11 नवंबर को प्रयागराज स्थित लोक सेवा आयोग का घेराव करने जा रहे हैं. बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्रों के पहुंचने की सूचना पर लोक सेवा आयोग के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
आयोग के फैसले को नियम विरुद्ध बताया
बता दें कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 और आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया था.
आयोग के फैसले का विरोध
इसमें आयोग की ओर से इन परीक्षाओं के लिए दो दिन निर्धारित किए गए हैं. आयोग के इस फैसले के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने मोर्चा खोल दिया.
नॉर्मलाइजेशन खत्म करने की मांग
प्रतियोगी छात्र आयोग के द्वारा दो दिन में परीक्षा कराने के फैसले के साथ नॉर्मलाइजेशन और स्केलिंग व्यवस्था का भी विरोध कर रहे हैं.
प्रतियोगी छात्रों की ये है मांग
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग द्वारा दो दिन परीक्षा कराने का फैसला नियम विरुद्ध है. नोटिफिकेशन में आयोग ने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि दो दिनों में परीक्षा कराई जाएगी.
दो दिवसीय परीक्षा का विरोध
ऐसे में पहले की तरह एक ही दिन परीक्षा आयोजित कराई जाए. अभ्यर्थियों ने बताया कि अगर परीक्षा दो दिवसीय होती है तो उनके सामने कई विसंगतियां आ सकती हैं.
आयोग घेरने प्रयागराज पहुंचे छात्र
प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का भी समर्थन मिला है. प्रतियोगी छात्रों ने 11 नवंबर को आयोग घेराव का ऐलान किया है.
दूसरे जिले से भी पहुंच रहे प्रतियोगी छात्र
इसको लेकर न केवल प्रयागराज बल्कि आसपास जिलों से अभ्यर्थी प्रयागराज पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्र आंदोलन में हिस्सा ले सकते हैं. इसको लेकर प्रयागराज पुलिस ने पर्याप्त पुलिस फोर्स बुला ली है.
छात्रों को रोका
लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर भारी पुलिस तैनात कर दी गई है. छात्रों को वहां तक नहीं पहुंचने देने की योजना बनाई जा रही है. साथ ही शहर से बाहर ही छात्रों को रोकने की योजना है.
आरओ और एआरओ परीक्षा का शेड्यूल
गौरतलब है कि आयोग की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक अब समीक्षा अधिकारी यानी आरओ और सहायक समीक्षा अधिकारी यानी एआरओ पद के लिए 22 और 23 दिसंबर को दो दिन परीक्षा कराई जाएगी.
दो पाली में परीक्षा
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. इसी तरह पीसीएस प्री 2024 की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित कराई जाएगी.