UPSSSC ने 12वीं पास छात्रों के लिए निकाली भर्ती, जानें योग्यता और आवेदन प्रोसेस
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बीसीजी टेक्नीशियन के 255 पदों पर भर्ती के लिए आयोग 8 जुलाई से आवेदन शुरू कर देगा.
कितने पद
255 पदों में से 111 पद सामान्य वर्ग, 45 पद एससी, 4 पद एससी, 4 एसटी, 70 ओबीसी और 25 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित है.
आवेदन कब से
8 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा. इसके बाद इच्छुक छात्र 6 अगस्त तक आवेदन कर सकते है.
अंतिम तारीख
7 अगस्त फीस भुगतान की अंतिम तारीख है. फीस भुगतान के बाद फाइनल सबमिशन कर सकेंगे.
PET पास
खास बात यह है कि यूपी पीईटी पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे.
मुख्य परीक्षा
पीईटी 2023 के स्कोर के आधार पर सीधे मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा.
योग्यता
ऐसे अभ्यर्थी जो विज्ञान वर्ग से 12वीं तक की पढ़ाई की है और ट्यूबरोक्लोसिस प्रोग्राम मैनेजमेंट में दो साल का डिप्लोमा किया है. वह आवेदन कर सकेंगे.
आयु सीमा
21 वर्ष से 40 साल के छात्र आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये है. वहीं, एससी और एसटी वर्ग के लिए भी आवेदन फीस 25 रुपये है.
दिव्यांग छात्र
दिव्यांग वर्ग के छात्रों के लिए भी आवेदन फीस 25 रुपये है. इच्छुक छात्र आवेदन कर सकेंगे.