यूपी के तीन खिलाड़ियों को मिले 31 करोड़, आईपीएल रिटेंशन में LSG के क्रिकेटरों ने भी झटके 36 करोड़
Hikes in IPL Salary: दिवाली के दिन आईपीएल की रिटेंशन डे पर उत्तर प्रदेश और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ियों की खूब चांदी रही है. टीमों की तरफ से खिलाड़ियों को करोड़ों की रकम देकर अपने साथ फिर से खलने के लिए रखा है.
यूपी के तीन खिलाड़ियों को मिले 31 करोड़, आईपीएल रिटेंशन में LSG के क्रिकेटरों ने भी झटके 36 करोड़
रिंकू सिंह
रिंकू सिंह को आईपीएल में कोलकाता नाइट राईडर्स की टीम ने अपने साथ रिटेन किया है. इसके लिए कोलकाता ने रिंकू को 13 करोड़ रुपये दिए हैं. आपको बता दें कि 2022 में आईपीएल की नीलामी में कोलकाता ने रिंकू को 55 लाख रुपये में खरीदा था.
ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने साथ रिटेन किया है. इसके लिए राजस्थान ने जुरेल को 14 करोड़ रुपये दए हैं. आपको बता दें कि नीलामी में ध्रुव को राजस्थान ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.
मयंक यादव
लखनऊ की टीम से आईपीएल में खेलने वाले मयंक यादव को 11 करोड़ की भारी रकम देकर अपने साथ रिटेन किया है. आपको बता दें कि लखनऊ की टीम ने नीलामी में 20 लाख रुपये में खरीदा था.
रवि बिश्नोई
लखनऊ के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के लेग स्पीनर रवि बिश्नोई को लखनऊ की टीम ने अपने साथ रिटेन करने का फैसला लिया है. इसके लिए लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने रवि को 11 करोड़ रुपये दिए हैं. 2022 में लखनऊ ने रवि को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 4 करोड़ रुपये दिए थे.
मोहसिन खान
उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले और आईपीएल में लखनऊ की टीम से खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान को भी लखनऊ की टीम ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इससे पहले 2022 में मोहसिन को लखनऊ की टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.
आयुष बड़ोनी
आईपीएल में लखनऊ की टीम से खेलने वाले मध्य क्रम के बल्लेबाज आयुष बड़ोनी को भी टीम मैनेजमेंट ने रिटेन करने का फैसला लिया है. इसके लिए टीम ने उनको 4 करोड़ रुपये दिए हैं. इससे पहले 2022 में आयुष को लखनऊ की टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.
निकोलस पूरन
क्रिकेट जगत में निकोलस पूरन किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. इसी बीच लखननऊ की टीम ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपये देकर अपना सबसे पहला रिटेन खिलाड़ी बनाया है.