यूं ही नहीं मिनी स्विट्जरलैंड कही जाती है उत्तराखंड की ये जगह, दिलकश तस्वीरें दे रहीं गवाही
उत्तराखंड के दिलफरेब नजारे देश ही नहीं विदेशों में भी मशहूर हैं. इस प्रदेश के पर्वतीय जिलों में जब बर्फ पड़ती है, तो ये जगह स्विट्जरलैंड से कम नहीं लगती. सड़कों, पहाड़ों और पेड़ों पर जमी बर्फ स्वर्ग जैसा नजारा पेश करती है.
रुद्रप्रयाग जिले का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता दुगलबिट्टा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. आसमान से जमकर बरसी बर्फ ने इस जगह को बेहद खूबसूरत बना दिया है.
तृतीय केदार तुंगनाथ धाम समेत चोपता में एक फीट से ज्यादा बर्फ गिरी है. सड़कों से लेकर पेड़ पौधों पर भी बर्फ जमी हुई दिखाई दे रही है.
रुद्रप्रयाग जिले का चोपता मिनी स्विटजरलैंड से जाना जाता है और यहां नवंबर से फरवरी माह तक बर्फवारी का सिलसिला लगा रहता है. इस दौरान सैलानियों की ये पसंदीदा जगह बन जाती है.
देश-विदेश से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. खास तौर पर नये साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक यहां आते हैं.
जिले में प्रसिद्ध तीर्थस्थलों के साथ ही पर्यटक स्थल भी है. इस जगह पर पर्यटकों और तीर्थयात्रियों का सालभर आना जाना लगा रहता है.
चोपता से तीन किमी की चढ़ाई चढ़ने के बाद तुंगनाथ धाम पहुंचा जाता हैए जहां से एक किमी ऊपर चन्द्रशिला है. भगवान तुंगनाथ के कपाट भले ही चार नवंबर को बंद हो गए हैं. लेकिन पर्यटक यहां कपाट बंद होने के बाद भी पहुंचते हैं.
बुग्यालों में जमी बर्फ में पर्यटक भरपूर आनंद लेते हैं और अपने साथ इस खूबसूरत जगह की यादें समेटकर ले जाते हैं.
जबरदस्त बर्फबारी के बाद चोपता-बद्रीनाथ राजमार्ग भी बर्फ से ढक गया है. हालांकि लोकनिर्माण विभाग की राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड विभाग की मशीनों ने राजमार्ग को खोल दिया है.
बर्फबारी के बाद पूरे इलाके में ठंड भी बढ़ गयी है, फिर भी सैलानियों का उत्साह कम नहीं हुआ है. वे सीजन की पहली बर्फबारी देखने के लिए चोपता जा रहे हैं.