हेमकांत नौटियाल/ उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरकाशी के चीन सीमा से सटे 10 गांवों को बड़ी सौगात दी है. उत्तरकाशी के इन 10 वाइब्रेट विलेज को 3 करोड़ रुपये की उत्तरकाशी के लोगों को सौगात दे दी है. जिसकी बजह से ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न जगहों पर विकास के कार्य भी शुरु हो चुके है. ग्रमीण लोगो में खुशी की लहर है. डीएम ने कहा कि भारत सरकार द्धारा इस प्रोजेक्ट से उत्तरकाशी के लोगों को पलायन रुकेगा. और युवाओं को रोजगार मिलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद


उत्तरकाशी जनपद के चीन सीमा से लगे वाइब्रेंट विलेज में हर्षिल, सुक्की, झाला, पुराली, बगोरी, धराली, मुखवा, जसपुर, नेलांग, जादूंग गांव है. जिसमें जादुंग गांव को दोबारा बसाने के लिए केंद्र सरकार ने योजना शुरू की है. इस गांव में 06 होमस्टे बनाए जा रहे हैं. 17 होमस्टे और बनने है. इन होमस्टे को बनाने में पुराने भवनों से मिले पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. होमस्टे को सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा. इंटरकनेक्टेड फ़ुटपाथ भी बनाए जाएंगे. ग्रामीणों का कहना है कि हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने वाइब्रेट विलेज गांव के लिए 3 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं इससे यहां पर काफी विकास के कार्य होंगे और पलायन रुकेगा और युवाओं को भी रोजगार मिलेगा.


विलेज योजना होगी मील की पत्थर साबित


उत्तरकाशी के सीमावर्ती वाइब्रेंट विलेज योजना विकास में मील का पत्थर साबित होगी. इस केंद्रीय वित्तपोषित योजना के तहत चुने गए 10 गांवों में सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है.जिससे इन गांवों की आर्थिक मजबूती होगी. इनमें आठ गांव हर्षिल घाटी और दो गांव नेलांग घाटी में हैं. वाइब्रेंट गांवों के कुछ ग्रामीण भेड़ पालन के व्यवसाय से भी जुड़े हैं. योजना के तहत इन भेड़ पालकों का कौशल विकसित करने और पारंपरिक बुनकरों को डिजाइन विकास कार्यक्रमों के माध्यम से नई डिजाइन श्रृंखला से जोड़ा जाएगा.


जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट को लेकर क्या कुछ कहा?


 जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि भारत सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट वाइब्रेट विलेज के तहत बड़े प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जा रहे हैं और वाइब्रेट विलेज का केंद्र बिंदु हर्षिल में होगा इसके लिए पूरा ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है. और आने वाले समय में यह क्षेत्र पर्यटन के रूप में और विकसित होगा युवा रोजगार से जुड़ेंगे.


और भी पढ़े: Uttarakhand Snowfall Alert: अगले 2 दिनों तक देहरादून से लेकर पंतनगर तक बारिश का अलर्ट, सफेद चादर से ढका केदारनाथ-बद्रीनाथ