PM मोदी ने कहा, `योगी सरकार ने आपदा से अवसर को साकार किया`, UP में सवा करोड़ लोगों को रोजगार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ के शुभारंभ के साथ ही प्रदेश के सवा करोड़ लोगों को रोजगार का अवसर दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस अभियान की शुरुआत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ के शुभारंभ के साथ ही प्रदेश के सवा करोड़ लोगों को रोजगार का अवसर दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस अभियान की शुरुआत की. स्कीम की वर्चुअल लॉन्चिंग हुई.
कोरोना संक्रमण रोकने पर योगी सरकार की तारीफ
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत पहुंची वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जो काम किया है, वह बेहद प्रशंसनीय है. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने यूरोप, फ्रांस, इटली व स्पेन जैसे विकसित देश को इस महामारी से अपने लोगों को बचाने के उपाय तथा निराकरण में काफी पीछे छोड़ दिया. योगी आदित्यनाथ सरकार ने आपदा को अवसर में भी बदलने का मौका नहीं छोड़ा.
इसे भी पढ़िए: पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम के खिलाफ UP विधानसभा के सामने SP का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
UP के सीएम योगी ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश की
पीएम मोदी ने कहा कि महामारी के इस दौर में सीएम योगी ने संवेदनशीलता की मिशाल पेश की है. ये उनकी संवेदनशीलता और जनता के प्रति समर्पण ही है कि अपने पिता का देहांत होने के बावजूद अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए उत्तराखंड नही गए और प्रदेश की जनता की सेवा के लिए यहीं डटे रहे.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मजदूरों से जाना हाल
प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे राज्यों से लौटे 1 करोड़ 25 लाख मजदूरों को रोजगार भी दिया और कई प्रवासी श्रमिकों और उल्लेखनीय काम करने वाले लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात भी की. पीएम मोदी ने गोंडा में 10 महिलाओं के स्वयं सहायता समूह से भी बात की. इन महिलाओं ने लॉकडाउन के दौरान किराये की जमीन लेकर डेढ़ लाख पौधों की नर्सरी तैयार की है. इसके अलावा पीएम ने किसानों और प्रवासी मजदूरों से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की और उनका हाल जाना.
WATCH LIVE TV