लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोविड वैक्सीन लगवाई. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. पीएम मोदी सुबह करीब सात बजे एम्स पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया. हमारे डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों ने कम समय में कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में शानदार काम किया. मैं उन सबसे वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं, जो योग्य हैं. आएं, भारत को कोविड-19 से मुक्त करें.”


बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का तीसरा चरण सोमवार यानी आज से शुरू हो रहा है. इस चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.



 


WATCH LIVE TV