PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड में लगभग 4,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. अधिकारियों ने बताया कि कुल 23 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, खेल, पर्यटन, आपदा शमन और बागवानी क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ में एक कार्यक्रम में जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी, उनमें 21,398 पॉली-हाउस, सेब के बागान, सड़कों के दोहरीकरण के पांच कार्य और राष्ट्रीय राजमार्गों से संबंधित कार्य और 32 पुलों का निर्माण शामिल है. इनमें आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत करना, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल सुविधाओं का विस्तार तथा चारधाम की तर्ज पर मानसखंड क्षेत्र में मंदिरों का विकास भी शामिल है. 



करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण
पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित 76 ग्रामीण सड़कें और 25 पुल. 
9 जिलों में बीडीओ कार्यालयों के 15 भवन 
केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित तीन सड़कों, अर्थात कौसानी बागेश्वर सड़क, धारी-दौबा-गिरिछीना सड़क और नगला-किच्छा सड़क का उन्नयन 
राष्ट्रीय राजमार्गों, अर्थात् अल्मोड़ा पेटशाल – पनुवानौला – दन्या (एनएच 309बी) और टनकपुर – चल्थी (एनएच 125) पर दो सड़कों का उन्नयन 
पेयजल से संबंधित तीन परियोजनाएं, यानी 38 पंपिंग पेयजल योजनाएं 
419 गुरुत्वाकर्षण आधारित जल आपूर्ति योजनाएं और तीन ट्यूबवेल आधारित जल आपूर्ति योजनाएं 
पिथोरागढ़ में धारकोट कृत्रिम झील 
132 केवी पिथौरागढ-लोहाघाट (चंपावत) बिजली पारेषण लाइन 
उत्तराखंड में 39 पुल और विश्व बैंक द्वारा वित्त-पोषित उत्तराखंड आपदा रिकवरी परियोजना के तहत देहरादून में निर्मित उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) भवन आदि.  


इन परियोजनाओं का लोकार्पण 
21,398 पॉली-हाउस के निर्माण की योजना, जिससे फूलों और सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने और उनकी गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी. 
उच्च घनत्व वाले सघन सेब के बगीचों की खेती के लिए एक योजना 
एनएच सड़क उन्नयन के लिए पांच परियोजनाएं 
राज्य में आपदा तैयारियों और सुदृढ़ता के लिए कई कदम, जैसे पुलों का निर्माण
देहरादून में राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का उन्नयन 
बलियानाला, नैनीताल में भूस्खलन की रोकथाम के लिए उपाय और आग, स्वास्थ्य तथा वन से संबंधित अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार
राज्य भर के 20 मॉडल डिग्री कॉलेजों में छात्रावास और कंप्यूटर लैब का विकास
सोमेश्वर, अल्मोड़ा में 100 बिस्तरों वाला उप जिला अस्पताल 
चंपावत में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल ब्लॉक 
हल्दवानी स्टेडियम, नैनीताल में एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड, रुद्रपुर में वेलोड्रोम स्टेडियम
जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा), हाट कालिका (पिथौरागढ़) और नैना देवी (नैनीताल) मंदिरों सहित मंदिरों की अवसंरचना के विकास के लिए मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना 
हलद्वानी में पेयजल की व्यवस्था से जुड़ी परियोजनाएं, सितारगंज, उधम सिंह नगर में 33/11 केवी उपकेंद्र का निर्माण आदि. 


PM Modi Uttarakhand Visit LIVE News: पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम मोदी, पार्वती कुंड में की पूजा


Watch: देखिये पिथौरागढ़ में पीएम मोदी की 'शिव साधना', आदि कैलाश के किए दर्शन