देहरादून: आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'नमामि गंगे कार्यक्रम' के तहत उत्तराखंड में तैयार किए गए 7 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) और हरिद्वार में बने गंगा संग्रहालय का  Online लोकार्पण करेंगे. 11:00 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस लोकार्पण कार्यक्रम में उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी सचिवालय से ऑनलाइन जुड़ेंगे. PM मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा, "सुबह 11 बजे, देवभूमि उत्तराखंड के लोगों को लाभान्वित करने वाले विकास कार्यों की एक श्रृंखला का उद्घाटन करेंगे। #NamamiGange"



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


पीएम मोदी द्वारा जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा उनकी लागत इस प्रकार है-


  • जगजीतपुर, हरिद्वार- 230.32 करोड़ रुपये की लागत के 68 मेगालीटर (MLD) और 19.64 करोड़ रुपये की लागत के 27 एमएलडी एसटीपी बने हैं

  • सराय,हरिद्वार- 12.99 करोड़ की लागत के 18 एमएलडी एसटीपी बनकर तैयार हुए 

  • मुनी की रेती टिहरी- 39.32 करोड़ रुपये लागत से 5 मेगालीटर के एसटीपी बने

  • चन्द्रेश्वर नगर, ऋषिकेश- 41.12 करोड़ की लागत से बने 7.50 एमएलडी एसटीपी

  • लक्कड़घाट, ऋषिकेश- 158 करोड़ रुपये की लागत से बने 26 एमएलडी एसटीपी

  • बदरीनाथ- 18.23 करोड़ रुपये से बने एक एमएलडी का एसटीपी


शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ,हरिद्वार ग्रामीण विधायक व रानीपुर के विधायक आदेश चौहान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.