नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से करते थे ठगी, पुलिस ने धर दबोचा
गाजियाबाद की साइबर सेल और कोतवाली नगर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है.
गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद से एक खबर सामने आई है. यहां बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने और कॉल सेंटर के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग के तीन आरोपियों को साइबर सेल और नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए शातिर आरोपी अलग-अलग संस्थानों में नौकरी दिलाने का लालच देकर लोगों के साथ ठगी करते थे.
Viral Video: जब पार्सल देने घोड़े पर सवार होकर पहुंचा डिलिवरी ब्वॉय, देखते रह गए लोग
क्या है मामला?
दरअसल, इस फर्जी कॉल सेंटर के गिरोह के लोग इंडिगो एयरलाइंस, अपोलो हॉस्पिटल और एचडीएफसी बैंक में बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे अपने खातों में पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे. इसके बाद नंबर बंद कर दिया करते थे. यह गैंग अभी तक सैकड़ों लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है. वहीं पुलिस ने इस गैंग में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें प्रियंका, अनूप और निखिल नाम के शातिर शामिल हैं.
Viral Video: पानी में एनाकोंडा और ब्लैक पैंथर के बीच हुई लड़ाई, देखें क्या रहा अंजाम
वहीं पुलिस के मुताबिक इन शातिरों के पास से 20 मोबाइल, एक लैपटॉप, 40 हजार रुपये नगद, 10 एंप्लॉयमेंट ट्रेनिंग लेटर और रजिस्टर बरामद हुआ है. मामले में आगे जांच जारी है.
WATCH LIVE TV