Bihar News: बिहार की बेतिया पुलिस अब जिले में अपराधियों की एक भी नहीं चलने दे रही है. पुलिस महज कुछ घंटों में ही पूरे मामले की खुलासा कर दे रही है.
Trending Photos
बेतिया: बेतिया पुलिस अब स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस को टक्कर दे रही है. अपराध के खुलासे का आकड़ा बेतिया पुलिस की सजगता और सतर्कता को दर्शा रही है. अपराध चाहे जैसा भी हो बेतिया पुलिस चार घंटे से लेकर 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का उद्भेदन कर दे रही है. बेतिया में फिर एक बार अपराध की अजब गजब खबर सामने आई है. जहां एक फाइनेंस कर्मी को फर्जी लूट का सुचना देना महंगा पड़ गया है. फाइनेंस कर्मी खुद 40 हजार लूट के मामले में गिरफ्तार हो गया है.
कल देर शाम गौनाहा थाना अंतर्गत पिपरिया चौक के समीप भारत फाइनेंस पवन कुमार ने पुलिस को जानकारी दी की दो बाइक सवार अपराधियों ने उससे हथियार की नोक पर 40 हजार की लूट की है. कैश के साथ साथ टैबलेट की भी लूट हुई है. लूट की इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी दल इस दौरान कुछ नहीं मिला. क्योंकि लूट की कोई वारदात हुई ही नहीं थी. लूट की घटना फर्जी थी. जांच के दौरान पुलिसकर्मी इस बात को लेकर परेशान थे कि लूट की वारदात को अंजाम देकर आखिर किधर निकल गए. गश्ती दल और टेक्निकल टीम को सीसीटीवी कैमरा से लूट का एक भी सुराग नहीं मिला.
पूरी रात लूट के बारे में जब पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने फाइनेंस कर्मी से पूछ ताछ करने लगी. फाइनेंस कर्मी बार बार बयान बदलने लगा तब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान पवन कुमार ने बताया कि उसने खुद 40 हजार की रकम हजम कर लूट की झूठी खबर फैलाई थी. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि फाइनेंस कर्मी के पास से 40 हजार रुपया बरामद किया गया है. टैबलेट को उसने नहर में फेंक दिखा. पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. फाइनेंस कर्मी को जेल भेजा जा रहा है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!