LOCKDOWN: गंगा घाट पर विदेशियों को घूमना पड़ा भारी, पुलिस ने मंगवाई ऐसे माफी
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. बावजूद इसके ऋषिकेश में गंगा घाटों पर बेवजह विदेशी पर्यटक घूमते नजर आए.
देहरादून: कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है. बावजूद इसके ऋषिकेश में गंगा घाटों पर बेवजह विदेशी पर्यटक घूमते नजर आए. जिनसे पुलिस ने पांच सौ बार माफीनामा लिखवाया.
चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि विदेशी पर्यटकों की शिकायत मिलने पर पुलिस कर्मचारियों द्वारा घाटों पर गश्त की गई. इस दौरान मौके पर मिले पर्यटकों को लॉक डाउन के नियमों का हवाला दिया गया.
ये भी पढ़ें: Coronavirus से बचाएंगे पहाड़ी अनाज, लोगों ने बदला मिजाज, अपना रहे ये खान-पान
पुलिस ने सभी विदेशी नागरिकों से 500 बार माफीनामा लिखवाया. इसके बाद सभी नागरिकों को छोड़ दिया गया और हिदायत दी गई कि भविष्य में अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले वरना उनके खिलाफ अगली बार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि विदेशी नागरिक बिना वजह रोड पर घूमते नजर आते हैं. विदेशी पर्यटकों से जब पूछा जाता है कि क्यों घूम रहे हो तो वह बोलते हैं. कि 7:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक रिलैक्सेशन पीरियड है. हम शॉपिंग करने के लिए आए हैं.
WATCH LIVE TV: