पवन त्रिपाठी/गौतमबुद्ध नगर: गौतमबुद्ध नगर में अब महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस और अलर्ट हो गई है. जिले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नई पहल की गई है, जिससे महिला अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौतमबुद्ध नगर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब महिला पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी. महिला सुरक्षा को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है. जिसका उद्धघाटन आज पुलिस अयुक्त द्वारा किया गया है.


पुलिस कमिश्नर अलोक सिंह ने बताया कि इस पेट्रोलिंग टीम के लिए 100 स्कूटी भी उपलब्ध कराई जाएंगी. जिस पर सवार महिला पुलिसकर्मी संवेदनशील इलाकों में घूम महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगी.


इस पेट्रोलिंग यूनिट का आवंटन अलग-अलग थानों की सवेदनशीलता के आधार पर किया जाएगा. इस यूनिट में उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी शामिल होंगे.


बता दें कि महिला सुरक्षा की इस योजना को प्रभावी और उपयोगी बनाने के लिए नोएडा वासियों से ट्विटर, ईमेल और व्हाट्सऐप  के माध्यम से सुझाव लिए गए हैं. जिनके आधार पर संवेदनशील स्थान चिह्नित किये गए हैं.