शादी की खुशी में दुल्हन ने `रिवॉल्वर रानी` बन की थी हर्ष फायरिंग, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन
मामला जेठवारा थाना के लक्ष्मण का पुरवा गांव का है.
प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ में दुल्हन को शादी समारोह वाले दिन फायरिंग करना महंगा पड़ गया. दरअसल, पुलिस ने इस घटना वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में कार्रवाई करते हुए रिवॉल्वर रानी बनीं दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
मामला जेठवारा थाना के लक्ष्मण का पुरवा गांव का है. यहां 30 मई की शाम को एक शादी समारोह के दौरान दुल्हन रूपा ने जयमाल की स्टेज पर चढ़ने से पहले हर्ष फायरिंग की. इस दौरान दूल्हा भी मौके पर मौजूद था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. दुल्हन द्वारा की गई हर्ष फायरिंग चर्चा का विषय बना हुआ था. जानकारी के मुताबिक, किसी दुल्हन द्वारा हर्ष फायरिंग का यह जिले में पहला मामला है.
देखें VIDEO- शादी की खुशी में दुल्हन बनी 'रिवॉल्वर रानी', स्टेज पर चढ़ने से पहले की 'हर्ष फायरिंग'
गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
वहीं, मंगलवार को पुलिस ने जेठवारा थाने में दुल्हन रूपा, पिता और चाचा के खिलाफ आपदा प्रबंधन और शस्त्र अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की. पुलिस के मुताबिक, दुल्हन ने चाचा के लाइसेंसी रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग की थी. कार्रवाई के तहत अब उस रिवाल्वर का लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा. पुलिस ने इससे संबंधित रिपोर्ट भेज दी है.
ये भी पढ़ें- UP में कम हो रहा कोरोना का कहर! बीते 24 घंटे में 1375 नए केस, 5626 लोग हुए ठीक
पिता गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने मंगलवार दोपहर को दुल्हन के पिता गिरिजा शंकर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका चाचा रामबास पांडेय अपनी रिवॉल्वर लेकर फरार है.
ये भी देखें- इंटरनेट पर वायरल हुआ कपड़े धुलते हुए बंदर का Video, आपने देखा क्या?
WATCH LIVE TV