ते 05 सप्ताह में एक्टिव केस में 89.5 फीसदी की कमी आई है. इस समय राज्य में एक्टिव केस की संख्या 32,465 है.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1375 नए केस सामने आए हैं. जबकि 5,626 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं.
रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमितों में से 179 की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यूपी में कोविड से रिकवरी की दर बढ़कर 96.9 प्रतिशत हो गई है. जबकि कोरोना की पॉजिटिविटी रेट न्यूनतम होकर 0.4 % हो गई है. उन्होंने बताया कि बीते 05 सप्ताह में एक्टिव केस में 89.5 फीसदी की कमी आई है. इस समय राज्य में एक्टिव केस की संख्या 32,465 है.
24 घंटे में इतने सैंपल टेस्ट हुए
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3,23,795 टेस्ट किए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में 5500 वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण का काम चल रहा है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में अब 600 से कम कोरोना के एक्टिव केस वाले 11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा.
70 % गांवों में नहीं है कोरोना संक्रमण
यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि हमारे 70 % गांव में एक भी संक्रमण का केस नहीं है. इसके अलावा संभावित तीसरी लहर को देखते हुए 12 साल से कम उम्र वाले बच्चों के माता-पिता के लिए अलग से टीकाकरण की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि जून में कोरोना की एक करोड़ डोज देने का लक्ष्य रखा गया है.
WATCH LIVE TV