प्रयागराज: जिला न्यायालय (District Courts) ने चाका के पूर्व ब्लाक प्रमुख हिस्ट्रीशीटर दिलीप मिश्रा (gangster dileep mishra) के बेटे की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. बचाव पक्ष और सरकारी वकील को सुनने के बाद कोर्ट ने दिलीप के बेटे की जमानत अर्जी खारिज की. ये पूरा मामला औद्योगिक थाना इलाके का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'पुलिस अंकल, मैं पढ़ना चाहती हूं, प्‍लीज मेरी शादी रुकवा दीजिए', और फिर हुआ ऐसा...


कोर्ट ने किया जमानत देने से इनकार
दिलीप मिश्रा के बेटे को गैंगेस्टर मामले में कोर्ट ने जमानत देने से किया इंकार कर दिया है. गैंगेस्टर दिलीप मिश्रा के बेटे शुभम मिश्रा की तरफ से जमानत पर रिहा किए जाने की अर्जी दाख़िल की गई थी. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने जमानत पर रिहा किए जाने का आधार न पाते हुए अर्जी खारिज कर दी है. सरकारी वकील ने अर्जी का विरोध करते हुए कहा की यह कई आपराधिक मामलों में संलिप्त है.


अजब-गजब फर्जीवाड़ा: भगवान को मृतक बता हड़प ली जमीन, जानिए कहां का है मामला


तत्कलीन थाना प्रभारी ने कराया था गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज 
तत्कलीन थाना प्रभारी ने 16 अगस्त 2020 को दिलीप मिश्रा के बेटे शुभम के खिलाफ प्रयागराज (Prayagraj) के औद्योगिक थाने में गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज कराया था. दिलीप के बेटे शुभम को दिलीप मिश्रा गैंग का सक्रिय सदस्य बताते हुए ये केस दर्ज कराया गया था. 


इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी
शुभम की गिरफ्तारी पूर्वांचल के खूंखार अपराधी और एक लाख के इनामी नीरज सिंह को शरण देने के आरोप में हुई थी. इस मामले में हिस्ट्रीशीटर दिलीप मिश्रा को भी आरोपी बनाया गया था. हिस्ट्रीशीटर दिलीप मिश्रा वर्तमान समय में फतेहगढ़ केंद्रीय जेल में है बंद है. बता दें कि दिलीप मिश्रा मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी पर साल 2010 में हुए रिमोट बम से जानलेवा हमले में भी आरोपी है. दिलीप मिश्रा के ऊपर प्रयागराज सहित यूपी के बाहर 40 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.


करोड़ों के हिसाब पर कुंडली मारकर बैठे हैं कई सरकारी विभाग, सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा


WATCH LIVE TV