माफिया अतीक के खास शूटर एजाज अख्तर के मकान पर चला PDA का बुलडोजर
प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद गिरोह से जुड़े हिस्ट्रीशीटर एजाज अख्तर के अवैध निर्माण को पीडीए ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया.
मो.गुरफान/प्रयागराज : ऑपरेशन माफ़िया के तहत रविवार को पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गे और हिस्ट्रीशीटर एजाज अख्तर के अवैध निर्माण को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया दिया. ये निर्माण बिना नक्शा पास कराए बनाया गया था.
मां ने पढ़ाई के लिए डांटा, तो 12वीं की स्टूडेंट ने खुद को मारी गोली
हिस्ट्रीशीटर एजाज अख्तर का अवैध निर्माण ध्वस्त
सूबे की योगी सरकार का माफिया अपराधियों के अवैध साम्राज्य पर शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इसी कड़ी में आज प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद गिरोह से जुड़े हिस्ट्रीशीटर एजाज अख्तर के अवैध निर्माण को पीडीए ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया.
एजाज पर कई संगीन मुकद्मे दर्ज
अधिकारियों के मुताबिक एजाज अख्तर ने 7 सौ वर्ग गज में पीडीए से बगैर नक्शा पास कराए तीन मंजिला आलीशान बिल्डिंग का निर्माण कराया. वो लंबे समय से अतीक अहमद के लिए काम कर रहा है. एजाज पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, गौ तस्करी जैसे संगीन मामलों में आरोपी है. मौजूदा समय में वो जेल से बाहर है, लेकिन फरार चल रहा है.
पीडीए (PDA) कर चुका है अब तक 43 अवैध निर्माण ध्वस्त
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम ने अब तक 43 अवैध निर्माण को जमींदोज करने की कार्रवाई कर चुकी है. जिसमें अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के पैतृक निवास और चुनावी दफ्तर के साथ साथ कई अन्य अवैध निर्माण को गिराया गया. इसके अलावा अतीक अहमद गिरोह के आबिद प्रधान, अकबर, फरहान, आशिक उर्फ मल्ली, हमजा उस्मान, अब्बास खान, जुल्फिकार उर्फ तोता, अतीक अहमद के साले जकी अहमद और मुबारक प्रधान, राशिद भुट्टो के अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई हुई.
दूसरे अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी
अतीक अहमद के साथ-साथ प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने दूसरे अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की. जिसमें आगरा जेल में बंद भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और मंत्री नंदी पर रिमोट बम से हमले का आरोपी दिलीप मिश्रा, छोटा राजन गिरोह से जुड़े बच्चा पासी और राजेश यादव, झूंसी थाने के हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव और गणेश यादव के खिलाफ भी कार्रवाई हुई.
अवैध साम्राज्य पर चलेगा बुलडोजर
अधिकारियों के मुताबिक ये कार्रवाई अपराधियों और माफियाओं के अवैध निर्माण के खिलाफ की जा रही है. माना ये जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और अपराधी माफियाओं के अवैध सम्राज्य पर योगी सरकार का बुलडोजर चलेगा.
गाय बांधने को लेकर दो पक्षों के बीच में जमकर चले लाठी-डंडे, देखिए Video
WATCH LIVE TV