Nand Gopal Nandi News in Hindi: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने मंत्री के बेटे का व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर ये कर फोन किया और 2 करोड़ 8 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिया. ठगों ने नंदी के बेटे के नाम पर फर्जी कॉल कर अकाउंटेंट रितेश से संपर्क किया था. ठगों ने रितेश को बिजनेस मीटिंग में होने का बहाना बनाते हुए पैसे की तुरंत जरूरत बताई और फौरन पैसे ट्रांसफर करने को कहा. रितेश ने बिना किसी संदेह के ठगों के बताए नंबर पर रकम भेज दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाद में जब इस बात की जानकारी की गई, तो यह खुलासा हुआ कि नंदी के बेटे के नाम का इस्तेमाल कर साइबर ठगों ने यह धोखाधड़ी की है. घटना की गंभीरता को देखते हुए अकाउंटेंट ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस ठगी में शामिल साइबर अपराधियों का जल्द ही पता लगाया जाएगा.


रितेश श्रीवास्तव ने कहा है कि दो दिन पहले अचानक उन्हें ये कॉल आया. साइबर धोखाधड़ी करने वालों ने व्हाट्सएप डीपी पर मंत्री के बेटे की फोटो लगाई थी. व्हाट्सएप से रितेश के मोबाइल पर कॉल की गई थी. इसमें जरूरी बिजनेस मीटिंग और नया नंबर होने की दलील भी दी. मीटिंग लंबा चलने की बात भी कही.साइबर ठगों ने बैंक अकाउंट्स के तीन नंबर भेजे थे और इसी पर पैसे ट्रांसफर करने को कहा.


ताज्जुब की बात है कि अकाउंटेंट ने बिना किसी तरह की तस्दीक किए ये पैसा ट्रांसफर भी क दिया. तीन खातों में धड़ाधड़ ये रकम पहुंच गई. लेकिन जब उन्हें पता चला कि ऐसी कोई कॉल मंत्री के बेटे ने नहीं की है, तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी को आनन-फानन में ये जानकारी दी गई और फिर पुलिस को सूचना दी गई. 


इसे भी पढे़: Pratapgarh News: शादी से पहले लड़खड़ाए दूल्‍हे के कदम, प्रतापगढ़ में सात फेरे से पहले टूट गया सपना


इसे भी पढे़: कौन हैं डीएम रविंद्र कुमार, प्रयागराज के आंदोलित छात्रों को मना रहे, मां के कहने पर क्रिकेटर की राह छोड़ बने कलेक्टर