Vande Bharat Express: यूपी के इन स्टेशनों पर ठहरेगी देश की सबसे लंबी दूरी वंदेभारत एक्सप्रेस, राजधानी-शताब्दी से भी तेज चाल
Chhath Puja 2024, New Delhi Patna Vande Bharat Express services extended till Nov 30: छठ पूजा 2024 के मौके पर चलाई गई नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की सर्विस को अब आगे के लिए एक्सटेंड कर दी गई है.
New Delhi-Patna Vande Bharat Express services extended till Nov 30: फेस्टिव सीजन के मौके पररेल यात्रियों के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन सर्विस (Vande Bharat Festival Special Train services) की सुविधा दी गई और अब इस सुविधा की अवधि को बढ़ा दिया गया है. बता दें कि अब वंदे भारत एक्सप्रेस की सर्विस को नई दिल्ली-पटना रूट (New Delhi-Patna Route) पर बढ़ा दिया गया है, इससे फेस्टिव सीजन के दौरान ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को सीट मिल सकेगी और आवाजाही आसान हो सकेगी.
29 नवंबर 2024 तक संचालित होगी ट्रेन
पहले 20 नवंबर, 2024 तक ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली से पटना जंक्शन के बीच चलनी थी लेकिन अब इस अवधि को बढ़ा दी गई है और इसे 29 नवंबर 2024 तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है. इस सर्विस को अब 22, 24,27 व 29 नवंबर 2024 को भी चलाए जाने का फैसला किया जाएगा. ऐसे ही पटना जंक्शन से नई दिल्ली के बीच गाड़ी संख्या 02251 चलेगी. पहले इस ट्रेन को 21 नवंबर 2024 तक चलाई जानी थी पर अब इसका संचालन आने वाले 30 नवंबर 2024 तक किया जाएगा. 23, 25, 28 और 30 नवंबर 2024 को इस ट्रेन की सर्विस आगे कर दिया गया है.
New Delhi-Patna Vande Bharat Express: नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस टाइमिंग जान लें
दिल्ली और पटना के बीच देश की सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को संचालित की जा रही है. ट्रेन 994 किलोमीटर का कुल सफर 11 घंटे 35 मिनट में पूरा करेगी.
नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, (New Delhi-Patna Vande Bharat Express Timing) की टाइमिंग आइए जान लें-
ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से सुबह के समय 8 बजकर 25 मिनट पर चलेगी
कानपुर, प्रयागराज व बक्सर व आरा जंक्शन होकर पटना शाम 8 बजे पहुंचेगी.
यह ट्रेन दोपहर 1 बजकर 2 बजे कानपुर पहुंचेगी.
ट्रेन 1 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी और 3 बजकर 5 मिनट पर प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी.
5 मिनट के स्टॉपे के साथ ट्रेन 3 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी.
दोपहर 4 बजकर 50 मिनट पर ट्रेन दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी और 5 बजे रवाना होगी.
ट्रेन 6 बजकर 15 मिनट पर बक्सर पहुंचकर 6 बजकर 17 मिनट पर रवाना होगी.
ट्रेन आरा जंक्शन पर 7 बजकर 8 मिनट पर पहुंचेगी, 7.10 पर रवाना ट्रेन की रवानगी होगी. रात 8 बजे ट्रेन पटना जंक्शन पहुंचेगी.
यह ट्रेन सुबह पटना से 7.30 बजे दिल्ली के लिए वापसी में रवाना होगी.
सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर ट्रेन आरा जंक्शन पहुंचकर 8.07 बजे रवाना होगी.
बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन होते हुए कानपुर सेंट्रल होते हुए निकलेगी.
इसी रास्ते से होते हुए शाम 7 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
पटना-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस शेड्यूल किराया (Patna-Delhi Vande Bharat Express Fare)
रेल मंत्रालय के मुताबिक, यह स्पेशल ट्रेन है जिसको ट्रायल बेसिस पर संचालित किया जा रहा है. ट्रेन आरा, बक्सर,डीडीयू, प्रयागराज से होकर कानपुर जैसे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए दिल्ली पहुंचेगी. आइए इस स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया जान लेते हैं-
एसी चेयर कार का टिकट 2575 रुपये रखा गया है.
एसी एग्जिक्युटिव चेयर कार के लिए 4,655 रुपये किराया पटना-दिल्ली के बीच के लिए देना होगा.