Kaushambi News: यूपी के कौशांबी जिले में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यातायात प्रभारी कमलेश पांडेय को हजारों रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. टीम ने उन्हें पकड़ने के बाद तुरंत प्रयागराज के लिए रवाना किया. जैसे ही इस गिरफ्तारी की खबर पुलिस विभाग में फैली, हड़कंप मच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक कस्बे की है. जानकारी के अनुसार, यातायात प्रभारी कमलेश पांडेय स्थानीय वाहन चालकों से इंट्री के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे. एंटी करप्शन टीम को जब यह सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पांडेय को घूस लेते हुए पकड़ लिया. एंटी करप्शन टीम द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव को सूचित किया गया.


हजारों रुपयों के साथ गिरफ्तार 
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यातायात प्रभारी को 5000 रुपए की घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है. लिखापढ़ी पूरी होने के बाद टीम कमलेश पांडेय को प्रयागराज ले गई. इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. 


इसे भी पढ़े: तालाब में नहाने गए दो युवक डूबे, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे


इसे भी पढ़े: Pratapgarh News: माता के जयकारों के बीच मच गई चीख-पुकार, मूर्ति विसर्जन के दौरान करंट लगने से बड़ा हादसा