UP Board Result 2024 Highlights: यूपी बोर्ड रिजल्ट में छोटे शहरों के छोरे-छोरियों का कमाल

प्रीति चौहान Apr 20, 2024, 23:58 PM IST

UP Board Class 10th, 12th Results 2024: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी हो गया है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर पाए.

UP Board Class 10th, 12th Results 2024 Highlights: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2024 20 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी हो गया है. 10वीं में 89 प्रतिशत और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 82.5 फीसदी छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है. हाईस्कूल में कुल 89.55 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. 10वीं में कुल 29.47 लाख परीक्षार्थियों में 27.49 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. इसमें 24.62 लाख पास घोषित हुए. संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.63 फीसदी और प्राइवेट का 67.39 फीसदी रहा. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 86 प्रतिशत और लड़कियों का 93.40 फीसदी रहा. हाईस्कूल परीक्षा में 94802 परीक्षक मूल्यांकन कार्य में लगाए गए. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.23 फीसदी की मामूली कमी पिछले साल के मुकाबले रही.


इंटरमीडिएट का रिजल्ट
इंटरमीडिएट परीक्षा में 82.60 फीसदी छात्र छात्रा पास हुए. इसमें कुल 25.78 लाख परीक्षार्थी शामिल थे..कुल 20.26 लाख अभ्यर्थी पास हुए. सरकारी संस्थागत परीक्षा के 82.38 फीसदी और प्राइवेट के 86.39 फीसदी पास हुए. कुल पास बच्चों में 10.43 लाख लड़के और 9.82 लाख बालिकाएं हैं. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लड़कियों से 10.64 फीसदी ज्यादा रहा. कुल 52,695 परीक्षक मूल्यांकन में लगे. 2023 के मुकाबले इस बार 1 लाख 90 हजार के करीब कम छात्र परीक्षा में बैठे थे.हालांकि कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 7.08 फीसदी बढ़ा है.

नवीनतम अद्यतन

  • UP Board Result 2024 updates: गाजियाबाद में 10वीं का रिजल्ट 94.29 प्रतिशत रहा
    महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज के छात्र टिमोथी मंडल 96.83 प्रतिशत अंक लाकर 10वीं के गाजियाबाद के टॉपर बने हैं.

     

  • UP Board Result 2024 updates: नोएडा में 10वीं का 95.11 और 12वीं का 84.96 प्रतिशत रहा रिजल्ट
    यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. नोएडा में ओवरऑल दसवीं का 95.11 और 12वीं का 84.96 प्रतिशत रिजल्ट रहा है.  इस बार गौतबुद्ध नगर में दसवीं में तनिश ने टॉप किया है. तनिश को 95.83 प्रतिशत अंक मिले हैं.  इस बार जिले में 12वीं में निधि रानी ने टॉप किया है. निधि ने 93.88 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

     

  • UP Board Result 2024 updates: सैनिक की बेटी ने 10वीं में हासिल की प्रदेश में 2nd रैंक
    फतेहपुर के एक सैनिक की बेटी दीपिका सोनकर ने 10वीं में प्रदेश में 590 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. अपने पिता की तरह देश सेवा करने का है सपना.

  • UP Board Result 2024 updates: मजदूर के बेटे ने किया जिला टॉप 
    चंदोसी में एक मजदूर के बेटे सुदर्शन कुमार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है. हाईस्कूल में भी सुदर्शन ने जिला टॉप किया था . बोले , IAS बनना है लक्ष्य.

     

  • UP Board Result 2024 live: यूपी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट की मेरिट लिस्ट के अनुसार अलीगढ़ जिले से दो विद्यार्थियों ने जिले का नाम रोशन किया है. 

    1. मेरिट लिस्ट के अनुसार इंटर में 5वें स्थान पर श्री विष्णुदत्त शर्मा इंटर कॉलेज इगलास, अलीगढ़ के राहुल उपाध्याय हैं. राहुल उपाध्याय ने कुल 500 में से 485 अंक प्राप्त किए. 

    2. वहीं हाईस्कूल की मेरिट लिस्ट के अनुसार एसजेपी अग्रवाल स्मारक इंटर कॉलेज विजयगढ़ अलीगढ़ के गगन शर्मा का नाम है. गगन शर्मा ने कुल 600 में से 581 अंक प्राप्त किए.

  • संस्कृत बोर्ड हाईस्कूल में भी अच्छा प्रदर्शन
    पूर्व मध्यमा के कुल परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.42 है. पूर्व मध्यमा की परीक्षा में 10703 बालक एवं 3998 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं.बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.11 एवं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.25 है.

     

  • यूपी संस्कृत बोर्ड का रिजल्ट भी घोषित

    उत्तर मध्यमा प्रथम के सम्पूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.40 हैं.उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षा में 8523 बालक एवं 3350 बालिकाएं उत्तीर्ण हुई.बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.40 एवं बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.48 हैं.

  • UP School Timing Change: यूपी बोर्ड के स्कूलों की टाइमिंग बदली

    सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने लिखा पत्र,प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को लिखा पत्र.गर्मी में स्कूल टाइमिंग में बदलाव की मांग.दोपहर 12.30 बजे तक स्कूलों में छुट्टी की मांग.

  • UP Board Result 2024 updates: इंटरमीडिएट में भी सरकारी स्कूलों का बेहतरीन प्रदर्शन 

    यूपी बोर्ड के सरकारी स्कूल कॉलेजों की बात की जाए तो कुल शासकीय विद्यालय 892 हैं, जिनका 12वीं का रिजल्ट 85.34 फीसदी रहा. जबकि अशासकीय सहायता प्राप्त 4066 विद्यालयों का रिजल्ट 81.28 फीसदी रहा. अशासकीय वित्त विहीन स्कूलों की संख्या 13124 है, जिनका हाईस्कूल रिजल्ट 82.75.42 फीसदी रहा. 

  • UP Board Result 2024 updates: सरकारी स्कूलों का परिणाम भी बेहतर

    यूपी बोर्ड के सरकारी स्कूल कॉलेजों की बात की जाए तो कुल शासकीय विद्यालय 2427 हैं, जिनका हाईस्कूल का रिजल्ट 87.14 फीसदी रहा. जबकि अशासकीय सहायता प्राप्त 4508 विद्यालयों का रिजल्ट 86.30 फीसदी रहा. अशासकीय वित्त विहीन स्कूलों की संख्या 20936 है, जिनका हाईस्कूल रिजल्ट 91.42 फीसदी रहा. 

  • UP Board Result 2024 updates: टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों का परचम

    इंटरमीडिएट की बात करें तो टॉपर्स की 30 की लिस्ट में 21 लड़कियां शामिल हैं, सिर्फ 9 लड़के हैं. हालांकि इंटरमीडिएट में पहली पायदान पर सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है.

  • UP Board Toppers List 2024: लखनऊ के छात्रों ने लहराया परचम

    टॉप 10 सूची में लखनऊ के 9  छात्र सम्मिलित हैं. राजधानी लखनऊ में दो छात्रों ने यूपी में सातवीं रैंक हासिल की है . एसकेडी अकैडमी राजाजीपुरम ब्रांच के कौशल 96.6% लखनऊ पब्लिक कॉलेज राजाजीपुरम ब्लॉक की श्वेता प्रजापति 96.6%

  • UP Board Toppers List 2024: टॉप 29 की लिस्ट में 18 लड़कियां

    हाईस्कूल की टॉपर्स की लिस्ट की बात करें तो टॉपर्स की 29 की लिस्ट में 18 लड़कियां हैं. वैसे तो ये टॉप 10 ही है, लेकिन एक ही पायदान पर कई लोगों के समान नंबर होने के कारण मेरिट लिस्ट बढ़ गई है.

  • जेल  हाईस्कूल के 89 अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा
    हाईस्कूल एग्जाम में जेल में बंद 115 में से 91 अभ्यर्थी में से 89 ने परीक्षा पास की है. इंटरमीडिएट में 135 अभ्यर्थी में से 105 ने परीक्षा दी और 87 पास हुए

     

  • हाईस्कूल के अन्य टॉपर

    नाम-पायदान-जिला

    स्वाती सिंह-3-सीतापुर
    दीपांशी सिंह सेंगर-3-जालौन
    अर्पित तिवारी-3-प्रतापगढ़
    वैष्णवी-4-सीतापुर
    इशिका-4-जालौन
    राज सिंह-4-प्रयागराज

     

  • UP Board Result 2024 Toppers: 12वीं में शुभम टॉपर
    शुभम वर्मा 97.80% सीतापुर
    विशु चौधरी 97.60% बागपत
    काजल सिंह 97.60%,अमरोहा

     

  •  

  • UP Board 12th Class Toppers List: शुभम ने किया टॉप, बाकी के नाम पढ़िए

    सिद्दार्थनगर के पलक सिंह भी 487 अंकों के साथ तीसरी पायदान पर हैं. चौथे स्थान पर मैनपुर की मुहम्मद शहीम हैं, जिनके 486 अंक हैं. उनके साथ प्रकाश विद्या मंदिर  इंटर कॉलेज की पलक मौर्या भी चौथे स्थान पर हैं. इसी स्कूल की साधना मौर्या भी चौथे पायदान पर हैं. जबकि इटावा जसवंत नगर के रजित कुमार भी फोर्थ पोजीशन पर हैं. कन्नौज के सरस्वती विद्या मंदिर के अनिकेत शर्मा भी चौथी पायदान पर हैं. 

  • UP Board Result 2024 Declared: फतेहपुर और कानपुर के भी टॉपर्स

    कानपुर नगर के आदित्य कुमार यादव भी तीसरे नंबर पर हैं. 487 अंक के साथ वो आदित्य शिवाजी इंटर कॉलेज आर्य नगर के रहने वाले हैं. फतेहपुर की आकांक्षा वर्मा भी थर्ड पोजीशन पर हैं. वो मुस्तफापुर हुसैनगंज की हैं. 

     

  • UP Board Result 2024 Declared- टॉपर में छोटे शहरों के छोरे-छोरियों ने बाजी मारी

    इंंटर के टॉपर शुभम वर्मा सीतापुर के महमूदाबाद के रहने वाले हैं. उन्हें 500 में से 489 नंबर मिले हैं. जबकि दूसरे स्थान विष्णु चौधरी श्री राम इंटर कॉलेज एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत के हैं. दूसरी पायदान पर ही काजल सिंह अमरोहा की हैं, जबकि संयुक्त स्थान पर दूसरे स्थान पर रही राज वर्मा भी महमूदाबाद सीतापुर के हैं. इन तीनों को ही 488 मार्क्स मिले हैं. 

  • UP Board Result 2024 10th Class Toppers List: हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम टॉपर

    दसवीं में प्राची निगम सीतापुर की हैं जिन्होंने टॉप किया है, फतेहपुर की दूसरे स्थान पर दीपिका सोनकर रही, नव्या सिंह तीसरे स्थान पर सीतापुर

  • UP Board Result 2024 Declared updates: हाईस्कूल में टॉप करने वाले शुभम सीतापुर महमूदाबाद कॉलेज के

    सीतापुर के शुभम वर्मा महमूदाबाद इंटर कॉलेज के पढ़ने वाले हैं. जबकि दूसरे स्थान पर बागपत के विष्णु चौधरी श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत के पढ़े हैं. 

  • UP Board Result 2024 declared: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आया

    लड़कियों ने इस बार भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में बाजी मारी है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत ज्यादा है लड़कों के मुकाबले

  • Up board result 2024 declared: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी

    यूपी बोर्ड के निदेशक महेंद्र देव और सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने संयुक्त रूप से जारी किया रिजल्ट। सुभम वर्मा ने दसवीं में टॉप किया सीतापुर. दूसरे स्थान पर बागपत के विष्णु चौधरी. दूसरे स्थान पर समान अंक पाने वाली काजल सिंह अमरोहा की है. कासिश मौर्य भी दूसरे स्थान पर हैंदूसरे स्थान पर समान अंक पाने वाले तीन अभ्यर्थी हैं

  • UP Board Result 2024 declared: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आया,

    यूपी बोर्ड  इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट आ गया है. इंटरमीडिएट का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.55 और हाईस्कूल में 89 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने जानकारी दी

  • up board result 2024 kab aayega इस सवाल का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ

    यूपी बोर्ड रिजल्ट अब घोषित ही होने वाला है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 58 लाख छात्र इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब कुछ पल ही बाकी हैं रिजल्ट आने के

     

     

  • up board result 2024 check by roll number: यूपी बोर्ड का रिजल्ट यहां रोल नंबर से चेक करें

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की साइट पर चेक कर सकते हैं. 

     

  • UP Board Result 2024 (Today) Live News: दोपहर दो बजे के बाद जारी होगा रिजल्ट

    यूपी बोर्ड का रिजल्ट दोपहर दो बजे के बाद जारी होगा रिजल्ट आप रिजल्ट इस साइट upresult. nic.in पर देख सकते हैं .55 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे .

  • UP Board Result 2024 LIVE : कुछ ही घंटे में जारी हो जाएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

    UP Board Result 2024 LIVE : यूपी बोर्ड  हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट कुछ घंटे बाद जारी कर दिया जाएगा. कई दिनों से अभ्‍यर्थी रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं. यूपी बोर्ड का इंटर results.upmsp.edu.in, upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं. 

  • UP Board Result 2024 LIVE : यूपी बोर्ड के नाम रहा कई रिकॉर्ड 

    UP Board Result 2024 : उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद आज दसवीं और 12वीं का रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. इस बार यूपी बोर्ड ने अपने नाम कई रिकॉर्ड बनाए. यूपी बोर्ड ने इस बार रिकॉर्ड 15 दिनों में कॉपी मूल्‍यांकन का काम पूरा कर लिया. वहीं, इस बार रिजल्‍ट भी यूपी बोर्ड पांच दिन पहले जारी करने जा रहा है. पिछली बार 25 अप्रैल को रिजल्‍ट घोषित हुआ था. 

  • UP Board Result 2024 LIVE : पिछले साल दसवीं में ये जिले थे अव्‍वल 

    पिछले साल दसवीं की परीक्षा में कानपुर नगर में 94.41 फीसदी रिजल्‍ट रहा. इसके बाद आगरा में 94.28 फीसदी, प्रयागराज में 94.21 फीसदी, रामपुर में 93.58 फीसदी, बस्ती में 93.40 फीसदी, गोंडा में 93.38 फीसदी, गौतमबुद्ध नगर में 93.03 फीसदी, आजमगढ़ में 93.01 फीसदी, हापुड़ में 92.91 फीसदी और बागपत में 92.79 फीसदी रिजल्‍ट था. 

  • UP Board Result 2024 LIVE : पिछले साल जिलों का प्रदर्शन, इस बार कौन सा जिला रहेगा अव्वल

    पिछले साल बारहवीं की परीक्षा में अमरोहा में 86.50 फीसदी, चित्रकूट में 85.27 फीसदी, वाराणसी में 85.12 फीसदी, गाजियाबाद में 84.96 फीसदी, फतेहपुर में 83.73 फीसदी, अमेठी में 82.88 फीसदी, गौतमबुद्ध नगर में 82.41 फीसदी, बिजनौर में 82.23 फीसदी, शामली में 81.85 फीसदी और मुरादाबाद में 81.62 फीसदी रिजल्‍ट था. 

  • UP Board Result 2024 Live : पांच विषय में पास होना जरूरी 

    यूपी बोर्ड के नियम के अनुसार, दसवीं में छह में से पांच विषय में पास होने पर ही अभ्‍यर्थी को उत्‍तीर्ण माना जाएगा. एक विषय में फेल होने पर अपनी मार्कशीट सुधारने के लिए अंक सुधार या इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं. यदि कुल पांच विषयों में पास हो जाते हैं तो उन्हें हाईस्कूल पास की मार्कशीट दे दी जाएगी. 

  • UPMSP 10th 12th Result 2024 LIVE Updates: अपना रिजल्ट results.upmsp.edu.in, upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. 

     

  • UPMSP 10th 12th Result 2024 LIVE Updates: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले अभ्‍यर्थी उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

  • UPMSP 10th 12th Result 2024 LIVE Updates: प्रयागराज - यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज जारी होगा

    10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज घोषित होगा

    आज दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा रिजल्ट

    प्रदेश और जिला स्तर पर मेरिट की गई तैयार

    कुल 51 लाख 99 हजार 300 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा.

  • UP Board 10th, 12th Result 2024 Live:  वेबसाइट
    यूपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट upresults.nic.in 

  • UP Board 10th, 12th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव एवं सचिव दिव्यकांत शुक्ला प्रयागराज में स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये नतीजे घोषित करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कक्षाओं का ओवरऑल पास प्रतिशत,  टॉपर्स के नाम, जिलेवार टॉपर्स के नाम और छात्र-छात्राओं की संख्या, पास प्रतिशत आदि की जानकारी दी जाएगी.

     

  • UP Board Results 2024 Live Updates: यूपी बोर्ड 2024 कक्षा 12 का रिजल्ट चेक कैसे करें?
    यूपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं. होम पेज पर UP Board 12th Result 2024 Link मिलेगा। उसे क्लिक करें. यूपी बोर्ड क्लास 12 रोल नंबर समेत अन्य जानकारी दर्ज करके सबमिट करें. रिजल्ट सामने आज जाएगा।

  • UP Board Results 2024 Live Updates: 2023 में कब जारी हुआ था रिजल्ट?
    माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने पिछली बार एक साथ 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था. नतीजे 25 अप्रैल को घोषित किए गए थे. एक दिन पहले UPMSP ने रिजल्ट की डेट जारी की थी.

     

  • UP Board Results 2024 Live Updates: ऐसे करें चेक
    यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं में कुल 51 लाख 99 हजार 300 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं. परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च तक किया गया था.  रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र upmsp.edu.in और upresults.nic.in के अलावा aajtak.in पर भी अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

     

  • UP Board Results 2024 Live Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कक्षाओं का ओवरऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, जिलेवार टॉपर्स के नाम और छात्र-छात्राओं की संख्या आदि की जानकारी दी जाएगी.

  • UP Board Results 2024 Live Updates: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम एक साथ जारी होंगे. जारी नोटिस के अनुसार, रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result) 20 अप्रैल 2024 को दोपहर 02 बजे जारी होगा. 

     

  • UP Board Results 2024 Live Updates: ये जरूरी स्टप करें फॉलो
    यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा. 
    इसके बाद होम पेज पर दिए एक्टिव हुए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा. 
    इसके बाद 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर जाना होगा.
    इसके बार रोल नंबर और सिक्योरिटी कोड डालना होगा. प्रोसे पूरी करते ही आपके सामने प्रोविजनल मार्कशीट खुल जाएगी. 

  • UP Board Results 2024 Live Updates: पिछली बार रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया गया था
     इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पिछली बार रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया गया था.

     

  • UP Board Results 2024 Live Updates: यूपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं दोनों कक्षा के परिणाम की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी है.यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज, 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा.

  • UP Board Results 2024 Live Updates: कुछ ही घंटों में होगा जारी
    देश की सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षाओं में शुमार यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम कुछ ही घंटों में जारी होने वाले हैं.

  • UP Board Results 2024 Live Updates: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आज संयुक्त रूप से जारी होगा. करीब 55 लाख छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. रिजल्ट की घोषणा प्रयागराज स्थित बोर्ड के कार्यालय पर की जाएगी.

  • UP Board Results 2024 Live Updates: प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कक्षाओं का ओवरऑल पास प्रतिशत,  टॉपर्स के नाम, जिलेवार टॉपर्स के नाम और छात्र-छात्राओं की संख्या, पास प्रतिशत आदि की जानकारी दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए छात्र यहां दिए जा रहे ताजा अपडेट्स को फॉलो करते रहें.केंगे.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link