17 साल बाद परिवार ने फिर से बनाई वही यादें, फैमिली फोटो रीक्रिएशन का वीडियो हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow12589939

17 साल बाद परिवार ने फिर से बनाई वही यादें, फैमिली फोटो रीक्रिएशन का वीडियो हुआ वायरल

viral video: हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक परिवार ने 17 साल पुरानी पारिवारिक तस्वीर को फिर से रीक्रिएट किया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि परिवार के सभी सदस्य पुरानी तस्वीर के पोज़ को पूरी तरह से दोहराते हुए नजर आए हैं.

17 साल बाद परिवार ने फिर से बनाई वही यादें, फैमिली फोटो रीक्रिएशन का वीडियो हुआ वायरल

Bihar Viral Foto: सोशल मीडिया पर बिहार के एक परिवार का एक भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 17 साल पुरानी पारिवारिक तस्वीर को फिर से रीक्रिएट किया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपूर्व आनंद ने शेयर किया, जिसने लाखों लोगों के दिलों को छू लिया है.   

वीडियो में अपूर्व अपने दादा-दादी, माता-पिता और भाई के साथ एक पुराने यादगार पल को जीवंत करते दिख रहे हैं. अपूर्व ने वीडियो के साथ लिखा, "हमने 17 साल पुरानी पारिवारिक फोटो को रीक्रिएट किया." उन्होंने बताया कि उन्हें हाल ही में यह पुरानी तस्वीर मिली, और संयोग से तस्वीर में मौजूद सभी लोग इतने सालों बाद एक जगह पर इकट्ठा हो गए. यह पल इस याद को फिर से बनाने के लिए एकदम सही लगा. 

17 साल पुरानी फैमिली फोटो का हुआ रीक्रिएशन

वीडियो में परिवार के सभी सदस्य अपनी पुरानी तस्वीर के पोज़ को पूरी तरह से दोहराते हुए नजर आ रहे हैं, और उनका यह प्रयास इतना शानदार था कि सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी भरपूर सराहना की. कमेंट सेक्शन में प्रशंसा और प्यार की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, "दोनों महिलाएं और भी ज्यादा जवान हो गईं और दादाजी तो और भी हैंडसम लग रहे हैं." वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "मुझे समझ नहीं आ रहा, लेकिन दोनों तस्वीरें बिल्कुल एक जैसी लग रही हैं."  

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Apoorv Anand (@fake_firangi)

परिवार का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में एक और बेहद दिल छूने वाली बात ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. अपूर्व की दादी ने वही साड़ी पहनी थी, जो उन्होंने 17 साल पहले तस्वीर खिंचवाते वक्त पहनी थी. यह एक भावनात्मक पल था, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब तारीफ की.  एक यूजर ने कमेंट किया, "किसी और ने भी दादी की वही साड़ी नोटिस की?" जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, "दादी वही साड़ी पहने हुए हैं."  एक यूजर ने भावुक होते हुए लिखा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि सभी, खासकर बुजुर्ग, लंबी और स्वस्थ जिंदगी जिएं. यह वीडियो देखकर मेरा दिल भर आया. धन्यवाद."  इस वीडियो ने न केवल परिवारिक प्यार और जुड़ाव को दर्शाया, बल्कि यह भी दिखाया कि पुराने पलों और यादों को फिर से जीना कितना खास और भावनात्मक अनुभव हो सकता है.

Trending news