Prayagraj News: फर्जी टीटीई 500 रुपये में बेच रहा था स्लीपर टिकट, जीआरपी के हत्थे चढ़ा
Prayagraj Hindi News: मायसूर एक्सप्रेस में टीटीई बनकर यात्रियों से रुपये लेकर स्लीपर टिकट बनाने वाले युवक को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. यात्रियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी ने पर युवक को पकड़कर जेल भेज दिया.
Prayagraj News: प्रयागराज के छिवकी स्टेशन से होकर गुजरने वाली मैसूर एक्सप्रेस में एक फर्जी टीटीई को यात्रियों से अवैध वसूली करते हुए जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को हुई इस कार्रवाई में आरोपी विजय कुमार सरोज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
500-500 रुपये लेकर बना रहा था टिकट
जीआरपी के अनुसार, वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस के एस-3 कोच में यात्रा कर रहे मिर्जापुर निवासी यात्रियों मुनव्वर अली और मोहम्मद कैफ से आरोपी ने जनरल टिकट देखकर स्लीपर में जगह दिलाने के नाम पर 500-500 रुपये वसूल किए. फर्जीवाड़ा सामने आने पर जैसे ही ट्रेन छिवकी रेलवे स्टेशन पहुंची, जीआरपी ने आरोपी विजय कुमार को पकड़ा और मुकदमा दर्ज कर लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह रेलवे में कर्मचारी है, लेकिन उसके हेल्पर कार्ड पर तैनाती का स्थान दर्ज नहीं था. जीआरपी अब यह जांच कर रही है कि आरोपी असली कर्मचारी है या उसने फर्जी कार्ड बनवाया है.
इसे भी पढे़: Prayagraj News: बीवी का लंबे समय तक सेक्स से इनकार क्या तलाक का आधार? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला
इसे भी पढे़: Todays Petrol Diesel Price: अक्षय नवमी पर बदल गए पेट्रोल-डीजल के रेट?, फटाफट चेक कर लें यूपी में फ्यूल प्राइस