Manoj Muntashir: अमेठी में जन्मे और इलाहाबाद से पढ़े मनोज मुंतशिर, कभी 500 रुपये सैलरी आज करोड़ों की कमाई

प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर रोक को लेकर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर ने बयान देकर नया विवाद छेड़ दिया है. मनोज मुंतश‍िर ने मुसलमानों से पांच सवाल पूछे हैं. इसके बाद एक बार फ‍िर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर चर्चा में आ गए.

अमितेश पांडेय Jan 05, 2025, 17:03 PM IST
1/11

अमेठी के गौरीगंज में जन्‍मे मनोज मुंतशिर

मनोज मुंतशिर का जन्‍म 27 फरवरी 1976 को यूपी के अमेठी गौरीगंज में एक किसान परिवार में हुआ है. मनोज मुंतशिर का असली नाम मनोज शुक्‍ला है. एचएएल स्‍कूल कोरवा में शुरुआती पढ़ाई करने के बाद मनोज प्रयागराज (इलाहाबाद) चले गए.

2/11

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्‍नातक

यहां मनोज मुंतशिर ने 1999 में इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय से स्‍नातक की पढ़ाई की. इसके बाद काम की तलाश में वह मुंबई चले गए. शुरुआत में मनोज ने कौन बनेगा करोड़पति के लिए एपिसोड लिखे. 

3/11

मुंबई चले गए

मुंबई जाने से पहले मनोज प्रयागराज में ऑल इंडिया रेडियो में काम कर चुके थे. तब उन्‍हें शुरुआत में 500 रुपये मिलते थे. इसके बाद वह मुंबई चले गए. 

4/11

मुंबई में अनूप जलोटा से की मुलाकात

मनोज मुंतशिर मुंबई पहुंचने पर सबसे पहले अनूप जलोटा से मुलाकात की. उन्‍होंने अनूप जलोटा को एक गजल सुनाई. इससे खुश होकर अनूप जलोटा ने उन्‍हें तीन हजार रुपये भी दिए. 

5/11

मनोज मुंतशिर के फेमस गाने

मनोज मुंतशिर ने अब तक तेरी गलियां, तेरे संग यारा, कौन मुझे, दिल मेरी ना सुने, फ‍िर भी तुमको चाहूंगा, तेरी मिट्टी जैसे कई सुपरहित गानें लिखे. 

6/11

बाहुबली से पहचान मिली

मनोज मुंतशिर ने फ‍िल्‍म 'बाहुबली' के हिंदी में डायलॉग लिखे. इस फ‍िल्‍म के डायलॉग की वजह से ही मनोज काफी फेमस हो गए. इसके बाद तेरी मिट्टी गाना से खूब प्रस‍िद्धी मिली. 

7/11

मनोज मुंतशिर नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज मुंतशिर की संपत्ति 62 मिलियन डॉलर है. मनोज के पास 160 करोड़ रुपये संपत्ति के मालिक हैं. मनोज मुंतशिर लग्‍जरी और महंगी गाड़‍ियों के शौकीन हैं. 

8/11

लग्‍जरी कारों के शौकीन

मनोज मुंतशिर के पास 88 लाख रुपये की ऑडी क्‍यू 7 है, जो 6 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्‍पीड पकड़ लेती है. 

9/11

आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक

मनोज एक साक्षात्‍कार में बता चुके हैं कि रेडियो में काम करने के दौरान उन्‍हें 500 रुपये मिलते थे. वह घर से 700 रुपये लेकर मुंबई गए थे. आज करोड़ों के मालिक हैं.  

10/11

अब क्‍यों चर्चा में आए

बता दें कि अब प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो जारी कर बड़ा बयान दिया है. 

11/11

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link