Prayagraj News: यूपी के प्रयागराज जिले में पुलिस ने एक बड़ी छापेमारी करते हुए यमुना के तट पर बनाई जा रही अवैध शराब और अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री के खिलाफ कारवाई की है. कारवाई करने वाली टीम की अगुवाई धूमनगंज क्षेत्र के एसीपी वरुण कुमार ने की. मौके पर पहुंची पुलिस टीम की कारवाई से वहां भगदड़ मच गई. एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि यह अवैध शराब लोकसभा चुनावों को नजर में रख कर बनाई जा रही थी. पुलिस ने मौके पर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है और वहां पर लगी अवैध शराब की भट्टी और लहन को नष्ट कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले एक महीने में प्रयागराज से ये अवैध शराब का दूसरा मामला सामने आया है. जहां एडीजी जोन के निर्देशों पर कौशांबी जिले में अवैध शराब बनाने में संलिप्त 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने वहां से लोगों की गिरफ्तारी के साथ साथ 1841 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई थी.


 


 


और पढ़ें -  कौन है मिहिर जिसने महेंद्र सिंह धोनी से 15 करोड़ की धोखाधड़ी, नोएडा से हुआ गिरफ्तार