यूपी पुलिस परीक्षा के बाद RO-ARO ना बन जाए सरकार के लिए सिर दर्द, छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी
UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों ने पीसीएस 2024 और आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा को एक ही दिन करवाने के लिए विरोध सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर ...
RO-ARO Exam: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों ने पीसीएस 2024 और आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा को एक ही दिन करवाने के लिए विरोध सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसके साथ विरोध कर रहे छात्रों को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का भी समर्थन मिल गया है. आपको बता दें कि आयोग के द्वारा प्रतियोगी छात्र दो दिन में परीक्षा कराने के फैसले के साथ निर्मलाइजेशन और स्केलिंग व्यवस्था का भी विरोध कर रहे हैं. इसलिए प्रयागराज के सभी प्रतियोगी छात्रों के द्वारा PCS प्री और आरओ/एआरओ की प्री परीक्षा को दो दिनों में कराने के आयोग के फैसले का विरोध किया जा रहा है.
संविधान पीठ का निर्णय
इस मामले में भारत के सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का गुरुवार को आए फैसले से छात्रों के विरोध को बल मिला है. कोर्ट ने अपने फैसले में बोला है कि 'भर्ती में बीच में नियम परिवर्तन नहीं हो सकता' है. आपको बता दें कि भर्ती परीक्षाओं में शुचिता बनाए रखने के लिए 19 जून को सरकार के आदेश के बाद आयोग ने आरओ/एआरओ 2023 प्री की परीक्षा में बहुत बड़ा बदलाव किया था. बदलाव के अनुसार सामान्य अध्ययन और सामान्य हिन्दी का अलग-अलग पेपर लेने के बजाए एक ही तीन घंटे का पेपर कराने का फैसला लिया था. तो वहीं 5 नवंबर को पीसीएस और आरओ/एआरओ की प्री परीक्षाओं को एक से अधिक दिन में कराने के कारण नॉर्मलाइजेशन लागू करने का निर्णय भी शामिल है.
विज्ञापन जारी होने के बाद हुए बदलाव
आयोग ने बदलाव परीक्षाओं के विज्ञापन जारी होने के एक महीने बाद किए गए हैं. आपको बता दें कि आरओ/एआरओ का विज्ञापन आयोग की तरफ से नौ अक्टूबर 2023 तो पीसीएस का विज्ञापन 1 जनवरी 2024 को जारी किया गया था. इन्हीं आरोपों को लगाते हुए छात्र विरोध कर रहे हैं. छात्रों का तर्क है कि इन बदलाव से परीक्षा में गड़बड़ी और भेदभाव की आशंका बढ़ जाएगी.
और पढ़ें - एक दिन में कराओ परीक्षा नहीं तो..... ढाई लाख अभ्यर्थी ने किया आयोग के घेराव का फैसला
और पढ़ें - पीसीएस प्री और आरओ एआरओ एग्जाम की तारीखों का ऐलान, अगले महीने का होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Prayagraj News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!