Prayagraj News: प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल के समर्थन में उमेश पाल की पत्‍नी उतर आई हैं. उमेश पाल की पत्‍नी जया पाल बीजेपी प्रत्‍याशी दीपक पटेल के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं. वह सड़कों पर उतरकर बीजेपी प्रत्‍याशी के लिए वोट भी मांग रही हैं. अपने चुनाव प्रचार में वह प्रदेश में योगी सरकार की सराहना भी कर रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उमेश पाल की पत्‍नी ने साझा किया मंच 
दरअसल, शनिवार को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी आदित्‍यनाथ की चुनावी जनसभा थी. इस दौरान उमेश पाल की पत्‍नी जया पाल ने भी मंच साझा किया. जनसभा को संबोधित करते हुए जया पाल ने कहा प्रदेश में योगी सरकार बहुत जरूरी है. उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश को गुंडाराज से मुक्ति दिलाई. साथ ही लोगों को सुरक्षा का एहसास भी कराया. 


योगी सरकार ने दी सुरक्षा 
जया पाल ने कहा कि जब हम सुरक्षित रहेंगे तभी हमारा विकास होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और योगी सरकार ने हमें सुरक्षित करने का काम किया है. इस लिए बीजेपी का फूलपुर विधानसभा उपचुनाव में जीतना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमारे पति उमेश पाल गरीबों की मदद करते थे, जो लोग भी आते थे, उन्हें वह निराश नहीं करते थे, लेकिन हमारे पति उमेश पाल की नृशंस हत्या कर दी गई. 


'सीएम योगी मेरे पिता समान' 
जया पाल ने कहा कि हमको न्याय योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दिलाया है. जया पाल ने सीएम योगी को अपने पिता के समान बताया. उन्होंने कहा कि आज हमारी जो सुरक्षा हुई, उसकी वजह सीएम योगी ही हैं. इस लिए वह हमारे पिता के समान हैं. बता दें कि जया पाल के पति उमेश पाल की अतीक अहमद ने सरेआम गोलियों से भूनकर हत्‍या करवा दी थी. इसमें अतीक अहमद और अशरफ समेत माफ‍िया के बेटों को भी आरोपी बनाया गया है. 



यह भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव के बीच बसपा को पूर्वांचल में लगा तगड़ा झटका, पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुआ ये कद्दावर नेता


यह भी पढ़ें : UP By-Election 2024: यूपी उपचुनाव में नहीं दिखेगी 'दो लड़कों की जोड़ी', क्‍यों राहुल-प्रियंका ने बनाई दूरी?