UP Board Class 12th Result 2024: यूपी बोर्ड के अध्यक्ष ने आज प्रयागराज स्थित बोर्ड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट की घोषणा कर दी है. सीतापुर के शुभम वर्मा ने यूपी बोर्ड कक्षा 12 में टॉप कर झंडे गाड़े. इंटरमीडिएट की परीक्षा में शुभम वर्मा ने 97.80% अंक हासिल कर सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. शुभम वर्मा ने कुल 500 अंकों में से 489 अंक हासिल किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 छात्र रहें संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर
यूपी बोर्ड द्वारा घोषित इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से 6 छात्रों ने  97.60% अंक प्राप्त कर कब्जा किया है. द्वितीय स्थान पर आए छात्रों में बागपत के विष्णु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह, सीतापुर के राज वर्मा व कशिश मौर्या, सिद्धार्थ नगर से चार्ली गुप्ता एवं देवरिया से सुजाता पांडे हैं. सभी छात्रों ने कुल 500 अंकों में से 488 अंक हासिल किए हैं.


तृतीय स्थान पर भी रहे एक से ज्यादा विद्यार्थी
यूपी बोर्ड द्वारा घोषित इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से 5 छात्रों ने 97.40% अंक प्राप्त किए हैं. तृतीय स्थान पर आए छात्रों में सीतापुर की शीतल वर्मा, रायबरेली की कशिश यादव, कानपुर के आदित्य कुमार यादव के साथ अंश विश्वकर्मा और पलक सिंह हैं. सभी छात्रों ने कुल 500 अंकों में से 487 अंक हासिल किए हैं.


यूपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 में जिलेवार प्रदर्शन


अमरोहा - 91.27%
महोबा - 90.51%
लखनऊ - 90.49%
सिद्धार्थ नगर - 90.28%
हमीरपुर - 89.83%
सोनभद्र - 89.59%
फ़तेहपुर - 89.59%
चित्रकोट - 89.15%
अम्बेडकर नगर - 88.70%
महराजगंज - 88.67%


82.60% रहा परीक्षा का परिणाम
इंटरमीडिएट परीक्षाओं में कुल 25,78,007 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 24,52,830 छात्र उपस्थित हुए थे. उनमें से, 20,26,067 छात्रों ने 82.60% का उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की.


लिंग-वार वितरण
कुल पुरुष उम्मीदवार: 13,41,356
कुल महिला उम्मीदवार: 11,11,474
उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी: 10,43,289 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 77.78%)
उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी: 9,82,778 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 88.42%)
पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के बीच उत्तीर्ण प्रतिशत का अंतर: 10.64% (महिला उत्तीर्ण प्रतिशत अधिक है)


और पढ़ें  -  58 लाख छात्रों की 12 दिन में जांची कॉपी, यूपी बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने में बनाए कई रिकॉर्ड


UP Board District wise Result Intermediate 2024