UP Board: यूपी बोर्ड की ओर से 103 स्कूलों को मान्यता मिली, 327 स्कूलों का आवेदन
Prayagraj News: यूपी बोर्ड ने प्रदेश के 103 स्कूलों को मान्यता देने की मंजूरी प्रदान की है. यह निर्णय बोर्ड की मान्यता समिति की बैठक में लिया गया.
Prayagraj News: माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. जिसमें प्रदेश के 103 स्कूलों को मान्यता देने की मंजूरी दी गई है. इस प्रक्रिया में कुल 327 स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन किया था. जिनमें से 224 स्कूलों की आवेदन पत्र को मानक पूरे न करने के आधार पर बोर्ड ने नामंजूर कर दिया.
इन आवेदनों को प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों से भेजा गया था. बोर्ड मुख्यालय में हुई मान्यता समिति की बैठक में 103 स्कूलों को मान्यता देने पर सहमति बनी है. इस निर्णय के तहत बोर्ड ने शासन को स्कूलों की मान्यता के लिए संस्तुति कर दी है.
अब, शासन की मंजूरी मिलने के बाद, इन स्कूलों को 2025-26 सत्र के लिए मान्यता प्रदान की जाएगी. यह कदम शिक्षा प्रणाली में सुधार लाने और गुणवत्ता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.
इसे भी पढे़: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जमीन के लिए यहां करें ऑनलाइन आवेदन, कुंभ मेला में टेंट के लिए यहां करें अप्लाई
इसे भी पढे़: Prayagraj News: चाचा-भतीजा ने की करोड़ों की ठगी, एक साल में पैसा डबल करने का झांसा देकर लगाया लोगों को चूना