UP Board Toppers List: यूपी बोर्ड दसवीं और 12वीं का रिजल्‍ट जारी हो गया है. दसवीं में सीतापुर की प्राची निगम ने पहला स्‍थान प्राप्‍त किया है. प्राची निगम सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदाबाद सीतापुर की छात्रा हैं. वहीं, फतेहपुर की दीपिका सोनकर दूसरे स्थान पर रही हैं. सीतापुर की नव्या सिंह तीसरे स्थान पर हैं. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.40 और लड़कों का पास प्रतिशत 86.05 रहा है. 

 

किसको मिले कितने नंबर 

प्राची निगम को दसवीं में 98.50 फीसदी नंबर मिले हैं. वहीं, दीपिका सोनकर को 98.33 फीसदी, नव्या सिंह को 98.00 फीसदी, स्वाति सिंह को 98.00 फीसदी, दिपांशी सिंह सेंगर को 98.00 फीसदी, अर्पित तिवारी को 98.0 फीसदी अंक मिले हैं. वैष्णवी को 97.83 फीसदी, इशिका को 97.83 फीसदी, राज सिंह को 97.83 फीसदी, दीपिका देवी को 97.83 फीसदी, नमिता वर्मा को 97.67 फीसदी, अंशिका वर्मा को 97.67 फीसदी, सोनम पाठक को 97.67 फीसदी, अंशु को 97.67 फीसदी, चाहत पटेल को 97.67 फीसदी,  यमुना प्रसाद को 97.67 फीसदी, उबेद को 97.67 फीसदी अंक मिले हैं. 

UP Board District wise Result High School 2024 Result


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



UP Board District wise Result Intermediate 2024 Result