Prayagraj News: दीपावली के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने प्रयागराज की दलित बस्तियों के 800 गरीब बच्चों के लिए विशेष लखनऊ टूर का आयोजन किया. इसमें 410 बच्चे वंदे भारत ट्रेन से और 380 बच्चे लग्जरी बसों से लखनऊ पहुंचे. बच्चों के साथ इस यात्रा में मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी और उनके बच्चे भी शामिल हुए. जिससे बच्चों को विशेष खुशी मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ठहरने के लिए लग्जरी होटलों और रिजॉर्ट्स
इस टूर के दौरान बच्चों के ठहरने के लिए लग्जरी होटलों और रिजॉर्ट्स का इंतजाम किया गया है. पहले दिन रात में बच्चों को आनंदी वाटर पार्क में शानदार डिनर कराया गया. जहां वे पूरी रात रुकेंगे. अगले दिन सुबह वाटर पार्क में खेल-कूद और मनोरंजन का मजा लेंगे. इसके बाद शाम को लूलू मॉल में बच्चों के लिए शॉपिंग का आयोजन होगा. जहां वे अपनी पसंद के कपड़े और सामान खरीद सकेंगे. इसी दिन शाम को आनंदी वाटर पार्क में DJ नाइट का आयोजन किया जाएगा. जहां बच्चे मस्ती करेंगे.


27 अक्टूबर को मंत्री नंद गोपाल नंदी सभी बच्चों को वापस प्रयागराज लेकर जाएंगे. इस अनोखे टूर से बच्चों में उत्साह और खुशी का माहौल बना हुआ है. जो उनके दीपावली के जश्न को और भी खास बना रहा है.


इसे भी पढे़: Prayagraj News: यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म गलती करने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट छात्रों को सुधार का आखिरी मौका


इसे भी पढे़: इज्जत बचाने के लिए छटपटाती रही नाबालिग, भाभी ने ही प्रेमी से कराया रेप, वीडियो बनाकर कर दिया वायरल