Uttar Pradesh News: फर्ज करिए की शादी का माहौल है और हर तरह खुशियां हैं कि अचानक से माहौल बदल जाए. जी हां ऐसा ही कुछ हुआ प्रतापगढ़ जिले के दिलीपपुर में. दरअसल यहां एक शादी पूरी होने के बाद दुल्हन ने ससुराल जाने से इंकार कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुल्हन ने दूल्हे को दिव्यांग बताते हुए उसके साथ जाने से इंकार कर दिया. इस बात पर मामले ने तूल पकड़ लिया. फिर क्या था दोनों पक्षों के बीच रातभर पंचायत होती रही. आखिर में यह तय हुआ कि लड़की ससुराल नहीं जाएगी.


बाद में बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा. इस मामले में लड़की वाले यूपी के हैं और लड़के वाले एमपी के थे. दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच हुआ ये विवाद थाने तक पहुंच गया था. मामले में लड़के वालों ने कहा कि लड़की वालों ने लड़के को देखा हुआ था.


चूंकि लड़के का एक्सीडेंट हुआ था और उसके बाद ऑपरेशन, ये सब बातें लड़की वालों को पता थी लेकिन फिर भी उन्होंने आखिरी मौके पर ऐसा किया. इसके बाद जब दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया तो मामला थाने पहुंचा. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया. इसके बाद लड़के वाले अपनी बारात लेकर बिना दुल्हन के लौट गए.


यह भी पढ़ें- 


यूपी में योगी सरकार क्‍यों जरूरी? उमेश पाल की पत्‍नी जया पाल ने भरे मंच बताई वजह


Mahakumbh Mela: महाकुंभ में ई रिक्शाचालक भी बोलेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी, प्रयागराज में पर्यटकों के स्वागत का नया प्लान


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!