Uttar Pradesh News: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर 21 जनवरी 2025 को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी. यह बैठक संगम क्षेत्र के मेला प्राधिकरण सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी. इसके बाद मुख्यमंत्री समेत पूरी कैबिनेट संगम में आस्था की डुबकी लगाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाकुंभ के लिए विशेष तैयारियां
महाकुंभ को लेकर प्रदेश सरकार की शीर्ष समिति ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी है. बैठक में महाकुंभ आयोजन पर होने वाले खर्च की रूपरेखा तैयार की गई. 15 करोड़ रुपये राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के आगमन और कैबिनेट मीटिंग के आयोजन पर खर्च किए जाएंगे. 


10 करोड़ रुपये विश्वस्तरीय शैक्षणिक संस्थानों द्वारा महाकुंभ के विश्लेषण के लिए 
20 लाख रुपये: संगम क्षेत्र के पुराने वृक्षों की सुरक्षा, वन्य जीवों के रेस्क्यू और पेड़ों के सौंदर्यीकरण पर 
12 करोड़ रुपये: श्रद्धालुओं को फर्जी वेबसाइट और साइबर अपराध से बचाने के लिए डिजिटल और साइबर पेट्रोलिंग पर. 


महत्वपूर्ण परियोजनाएं और प्रस्ताव
64 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं को मंजूरी
महाकुंभ क्षेत्र में 9 विभागों द्वारा संचालित योजनाएं 
कुंभ ग्लोबल समिट ऑन सस्टेनेबल एंड डेवलपमेंट पर 7 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 


मूर्तियों की स्थापना 
मिंटो पार्क में पंडित मदन मोहन मालवीय की मूर्ति और अन्य निर्माण कार्यों पर 2 करोड़ रुपये, देवी अहिल्या बाई होल्कर की मूर्ति की स्थापना पर 50 लाख रुपये की मंजूरी 


कैबिनेट बैठक और संगम स्नान
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री संगम में स्नान करेंगे. पिछली बार भी कुंभ मेले के दौरान सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ संगम स्नान किया था. मेला प्रशासन इस आयोजन को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है. 


महाकुंभ की सुरक्षा और आयोजन
सुरक्षा के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण विशेष कदम उठा रहा है. फर्जी अकाउंट्स और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए साइबर पेट्रोलिंग की जाएगी.  साथ ही, महाकुंभ के अनुभव को विश्लेषित करने के लिए विश्वस्तरीय संस्थानों की मदद ली जाएगी. महाकुंभ 2025 की यह कैबिनेट बैठक न केवल प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक पल होगी, बल्कि संगम में आस्था और शासन की समर्पण भावना का प्रतीक भी बनेगी. 


इसे भी पढे़:  महाकुंभ 2025 के लिए यूपी परिवहन निगम का बड़ा प्लान, खरीदी जाएंगी इतनी हजार डीजल बसें


Mahakumbh 2025: महाकुंभ पर आपके मन में भी कोई सवाल, हर जवाब देगा ये AI Chatbot, 11 भाषाओं में मिलेगी जानकारी