UPPSC PCS Pre Exam 2024: यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में होने वाली है. अगले हफ्ते आयोग प्री परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर देगा. जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षा यूपी के सभी 75 जनपदों में आयोजित की जाएगी. विश्विद्यालयों, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेजों को भी परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा. वहीं, गृह जनपद में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं होंगे. पुरुष अभ्यर्थियों को मंडल के बाहर और महिला अभ्यर्थियों का मंडल के जनपद में परीक्षा केंद्र होगा. दिव्यांग अभ्यर्थियों का उन्हीं के गृह जनपद में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा. आपको बता दें, 220 पदों के लिए कुल 5,76,154 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2024
दरअसल, 22 दिसंबर को यूपी पीसीएस प्री परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से 4:30 की पाली में होगी. इससे पहले यह परीक्षा सात और आठ दिसंबर को होने वाली थी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू कर दिया था. फिर छात्रों ने दो दिवसीय परीक्षा और नॉर्मलाइजेशन का विरोध करते हुए वनडे-वन शिफ्ट परीक्षा की मांग और नॉर्मलाइजेशन के विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया था. प्रयागराज में छात्रों का यह आंदोलन बढ़ता जा रहा था. जिसके बाद आयोग ने पीसीएस की परीक्षा पहले की तरह एक ही दिन कराने का फैसला किया और तारीख को बदल दिया.


यह भी पढ़ें: यूपी में कहां हैं सरकारी नौकरी, UPPSC और RO ARO के एक पद पर 2600 दावेदार, 15 लाख अभ्यर्थियों में होड़


कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?
यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा में दो पेपर होंगे. जिनमें सामान्य अध्ययन पेपर 1 और सामान्य अध्ययन पेपर 2 है. सामान्य अध्ययन पेपर 1 में 200 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे. वहीं, सामान्य अध्ययन पेपर 2 में 200 अंकों के 100 सवाल होंगे. आपको दोनों पेपर को सॉल्व करने के लिए 4 घंटे का समय मिलेगा. ध्यान रखें कि केवल प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही फाइनल परीक्षा में बैठ सकेंगे. अगले हफ्ते यूपी पीसीएस प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होगी. जिसके बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. अगर आपको और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: UPSSSC ने निकाली स्टेनोग्राफर की बंपर भर्ती, इस तारीख तक जमा कराने होंगे आवेदन, जानें शुल्क से योग्याता तक सबकुछ