मनमीत गुप्ता/अयोध्या: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदआज अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर हैं. राष्ट्रपति कोविंद आज यहां रामायण कॉन्क्लेव का और पर्यटन विकास की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे. रामनाथ कोविंद रामलला के दरबार में राम लाला का दर्शन करेंगे. राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण स्थल को भी देखेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए पूरी अयोध्या सुरक्षा के लिहाज से किले में तब्दील हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेरठ में मानकों के विपरीत चल रहे 5 हजार मदरसे बंद, बनाया गया नया पोर्टल


फूलों से सजाया गया है राममंदिर
राम जन्मभूमि परिसर में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर भव्य तैयारी की गई हैं. रामलला के अस्थाई मंदिर को फूलों से सजाया गया है. दर्शन मार्ग पर राष्ट्रपति के लिए रेड कारपेट बिछाया गया है और राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल को भी सजाया गया है. 


रामलला के दरबार में होगा भव्य स्वागत
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय , कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी जी महाराज, ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल, डॉ अनिल मिश्र और राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का रामलला के दरबार में स्वागत करेंगे. इस दौरान राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र भी मौजूद रहेंगे.


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे से पहले सील हुई रामनगरी, विशेष ट्रेन से जाएंगे अयोध्या, जानें पूरा शेड्यूल


रामलला ने पहने हैं नवीन वस्त्र
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से राम मंदिर का मॉडल भेंट किया जाएगा. रामलला के दर्शन के लिए राम मंदिर में भव्य तैयारी की गई है. रामलला आज नवीन वस्त्र धारण किए हुए हैं. रामलला आज गुलाबी रंग का वस्त्र धारण किए हुए हैं.


OMG: चालाक मगरमच्छ ने दबोच ली चीते की गर्दन, ले गया पानी के अदंर कर दिया काम तमाम


WATCH LIVE TV