69000 शिक्षक भर्ती में प्रियंका ने लगाया घोटाले का आरोप, पूछा- प्रक्रिया पारदर्शी रहीं तो गिरफ्तारियां क्यों?
प्रियंका गांधी ने ये भी कहा कि भर्ती का मामला राजनीति का नहीं बल्कि एक पीढ़ी के भविष्य का है लिहाजा सबको मिलकर बदलाव लाने की जरूरत है.
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों से बात की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने अभ्यर्थियों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस इस लड़ाई में उनके साथ खड़ी है और उनके साथ अन्याय नहीं होने देगी.
ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो संदेश में उन्होंने बताया कि जो मीडिया रिपोर्ट्स आई हैं उसके आधार पर कहा जा सकता है कि भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ है. डेढ़ साल पहले हुई परीक्षा का परिणाम अब आ रहा है, अगर कुछ गड़बड़ी नहीं हुई तो परिणाम आने में इतना वक्त क्यों लगा? अभ्यर्थियों ने इतनी दिक्कतें उठाई और अब घोटाले की खबरें सामने आ रही हैं. अगर प्रक्रिया पारदर्शिता से हुई है तो गिरफ्तारियां क्यों हो रही हैं? ये युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है.
कांग्रेस महासचिव ने सहायक शिक्षक भर्ती मामले में यूपी सरकार पर भी निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने सरकार पर युवाओं की आवाज दबाने का आरोप लगाया. प्रियंका ने कहा कि सरकार दमन की नीति अपनाने के बजाय युवाओं की समस्याओं को सुलझाने के लिए आगे आए. प्रियंका गांधी ने ये भी कहा कि भर्ती का मामला राजनीति का नहीं बल्कि एक पीढ़ी के भविष्य का है लिहाजा सबको मिलकर बदलाव लाने की जरूरत है. भ्रष्टाचार और धांधली किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे. लिहाजा सरकार या तो भर्ती प्रक्रिया निरस्त करे या इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए.